अगर विराट का कैच ना छूटता तो मेरा टी-20 डेब्यू और भी यादगार होता: नसीम शाह ने दिया हैरान कर देने वाला बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

अगर विराट का कैच ना छूटता तो मेरा टी-20 डेब्यू और भी यादगार होता: नसीम शाह ने दिया हैरान कर देने वाला बयान

नसीम शाह ने अपना टी-20 डेब्यू भारत के खिलाफ एशिया कप 2022 में किया था।

Virat Kohli and Naseem Shah (Pic Source-Twitter)
Virat Kohli and Naseem Shah (Pic Source-Twitter)

पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह का मानना है कि अगर वो अपने टी-20 डेब्यू में विराट कोहली का विकेट ले लेते तो उनके लिए यह मैच और भी यादगार हो जाता। नसीम ने यह भी कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य है वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान को जीत दिलाना।

बता दें, नसीम शाह ने अपना टी-20 डेब्यू भारत के खिलाफ एशिया कप 2022 में किया था। दुबई में खेले गए इस मुकाबले में उन्होंने केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव को अपना शिकार बनाया था। भारतीय पारी की दूसरी ही गेंद पर उन्होंने राहुल को आउट कर दिया था। दो गेंदों के बाद वो विराट कोहली को भी आउट कर सकते थे लेकिन फखर ज़मान ने स्लिप में एक बहुत ही मुश्किल कैच छोड़ दिया।

ARY न्यूज से बात करते होगे नसीम शाह ने कहा कि, ‘डेब्यू और वो भी भारत के खिलाफ। वहां इतना शोर हो रहा था कि मैं समझ ही नहीं पा रहा था कि बाबर भाई मेरे कानों में क्या बोल रहे हैं। मैंने पहले विराट कोहली को इनस्विंग गेंद फेंकी और फिर आउटस्विंग गेंद। दूसरी गेंद पर गेंद बल्ले से लगकर स्लिप में गई लेकिन कैच छूट गया। अगर कैच ले लिया गया होता तो शायद यह मेरे लिए काफी यादगार डेब्यू होता।’

मेरा यही लक्ष्य है कि भारत में पाकिस्तान को वनडे वर्ल्ड कप 2023 जिताना: नसीम शाह

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि, ‘मेरा एक ही लक्ष्य है भारत में क्रिकेट खेलना। मैं वहां जाऊंगा और सिर्फ क्रिकेट खेलूंगा। मैं यही चाहता हूं कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप अपने नाम करें।’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के सामने भारत को हमेशा परेशानी झेलनी पड़ी है। वहाब रियाज, जुनैद खान, मोहम्मद आमिर और शाहीन अफरीदी, इन सभी गेंदबाजों ने भारत को काफी परेशान किया है। सिर्फ भारत के ही बल्लेबाज नहीं बल्कि दूसरे देशों के बल्लेबाजों को भी इन गेंदबाजों को खेलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।’

close whatsapp