जो रूट के आईपीएल नीलामी में हिस्सा लेने पर अब नासिर हुसैन ने दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

जो रूट के आईपीएल नीलामी में हिस्सा लेने पर अब नासिर हुसैन ने दिया बड़ा बयान

Nasser Hussain
(Photo by Gareth Copley/Getty Images)

आईपीएल के 11 वें सीजन के लिउए नीलामी शुरू होने में अब 24 घंटे से भी कम का समय बचा है और सभी फ्रेंचाइजी अब बेंगलौर में हिस्सा लेने के लिए पहुँच चुकी है और सभी 578 खिलाड़ी जो इस नीलामी में हिस्सा लेने जा आरहे है उसमे से काफी खिलाड़ी ऐसे होंगे जिनपर सभी की नजरें होने वाली है और इस बार इंग्लैंड टीम के वर्तमान समय के सबसे बड़े खिलाड़ी जो रूट भी हिस्सा लेने वाले जिनके बारे में इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने अपने एक बयान में कहा कि आईपीएल में खेलने से लाभ मिलता है.

एक खिलाड़ी के तौर पर सुधार लाता है

नासिर हुसैन ने आईपीएल के बारे में स्काई स्पोर्ट्स से बातचित करते हुए कहा कि “इस समय इस लीग में दुनियां के तीन प्रमुख खिलाड़ी विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियम्सन खेल रहे है जिससे इसका स्तर और उपर उठने वाला है. आईपीएल में एक खिलाड़ी के तौर पर खेलने से आपने खेल का स्तर भी सुधरता है क्योंकी इससे आपको दबाव के समय किस तरह से गेंदों को हिट करना है इसका अंदाज़ा हो जाता है.”

बेन स्टोक्स में हुआ सुधार

नासिर हुसैन ने अपने इस बयान में आगे बेन स्टोकस का जिक्र करते हुए कहा कि “एक टी20 गेंदबाज के रूप में उनमे काफी सुधार हुआ स्टोक्स की योर्कर गेंद और भी बेहतर नतीजा देने लगी है साथ बल्लेबाजी में भी काफी सुधार हुआ है. आईपीएल खेलने से पहले बेन स्टोक्स जल्दी आउट हो जाते थे लेकिन इस टूर्नामेंट ने उन्हें इस बात को सीखने का मौका दिया कि शुरू में 10 गेंदे कम से कम अपनी पारी में खेले और उसके बाद अपनी बल्लेबाजी करे.

रूट पहली बार ले रहे है हिस्सा

आईपीएल की नीलामी में इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान जो रूट पहली बार हिस्सा ले रहे है और उन्हें 2 करोड़ के बेस प्राइस में इस नीलामी में शामिल किया है जिसके बाद उन्हें हर फ्रेंचाइजी शामिल खिलाने की कोशिश करेगी क्योंकी वे एक बल्लेबाज होने के साथ ऑफ स्पिन गेंद भी डाल सकते जो किसी भी टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते है.

close whatsapp