World Cup 2023: नीदरलैंड की 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, इन दो अनुभवी खिलाड़ियों की हुई वापसी - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Cup 2023: नीदरलैंड की 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, इन दो अनुभवी खिलाड़ियों की हुई वापसी

नीदरलैंड की टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी स्कॉट एडवर्ड्स को सौंपी गई है।

Netherland Cricket Team (Pic Source-Twitter)
Netherland Cricket Team (Pic Source-Twitter)

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है। इस शानदार टूर्नामेंट का तमाम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह टूर्नामेंट भारत में खेला जाएगा। इसी के साथ नीदरलैंड ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।

नीदरलैंड की टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी स्कॉट एडवर्ड्स को सौंपी गई है। इस टीम में विक्रमजीत सिंह को भी शामिल किया गया है जिन्होने वर्ल्ड कप क्वालीफायर में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और कई लोगों का दिल जीता था। हालांकि सबसे अच्छी बात यह है कि टीम में दो अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी हुई है। रूलोफ वैन डेर मर्व और कॉलिन एकरमेन आगामी टूर्नामेंट में नीदरलैंड की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।

बता दें, वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अभी तक इंग्लैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ने अपनी-अपनी टीम की घोषणा कर दी है। अब इस लिस्ट में नीदरलैंड भी शामिल हो गई है। 5 अक्टूबर 2023 से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा। वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर में नीदरलैंड ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। हालांकि फाइनल में उन्हें श्रीलंका के खिलाफ करारी शिकस्त मिली थी।

यह रही नीदरलैंड टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए:

स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ दाऊद, बस डी लीडे, विक्रमजीत सिंह, तेजा निडामानुरू, पॉल वैन मीकेन, कॉलिन एकरमेन, रूलोफ वैन डेर मर्व, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब जुल्फिकार, शारिज अहमद, सिब्रांड एंजेलब्रेक्ट।

नीदरलैंड टीम की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें अनुभवी खिलाड़ी भी मौजूद है और युवा खिलाड़ी भी। आगामी टूर्नामेंट में नीदरलैंड को हराना इतना आसान नहीं होगा। उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 की क्वालीफायर में यह चीज बता दी है।

नीदरलैंड के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उनके कई खिलाड़ी समय काफी अच्छे फॉर्म में है। भारत में भी वो अच्छी बल्लेबाजी और जबरदस्त गेंदबाजी करने को देखेंगे।

वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन टीमों ने खेले हैं सर्वाधिफ फाइनल वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के लिए सर्वाधिक रनों की साझेदारी इन 5 कारणों के चलते वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान को धूल चटाएगा भारत भारत को 2011 वर्ल्ड कप जीताने वाले चैंपियन खिलाड़ी, जानें कहां है आज..? Big Breaking: भारत के लिए वर्ल्ड कप 2023 खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन..! 5 बल्लेबाज जिन्होंने CPL में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 5 बल्लेबाज जिन्होंने World Cup 2019 में बनाए थे सबसे ज्यादा रन ODI में विराट कोहली को सर्वाधिक बार आउट करने वाले टॉप-5 गेंदबाज 2019 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज 5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन