Champions Trophy: ‘दुबई में भारत पर दबाव बनाने से हमें…’ फाइनल मैच से पहले भारत को मिचेल सेंटनर ने दी बड़ी चेतावनी
9 मार्च को खेला जाएगा चैंपियंस ट्राॅफी का फाइनल
अद्यतन - Mar 7, 2025 12:01 pm

Champions Trophy 2025 Final: न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर भारत के खिलाफ फाइनल मैच से पहले, भारतीय टीम को चेतावनी देते हुए नजर आए हैं। सेंटनर ने कहा है कि भारत ने हम पर लीग मुकाबले में जो दबाव बनाया था, उससे हमारे आत्मविश्वास में काफी इजाफा हुआ, जिसकी वजह से हमनें सेमीफाइनल में लाहौर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल की।
गौरतलब है कि जारी चैंपियंस ट्राॅफी 2025 का फाइनल मैच 9 मार्च, रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। तो वहीं, इस मैच से पहले दोनों खेमों की ओर से बयानबाजी का दौर चालू है, जिसमें अब नया नाम मिचेंल सेंटनर का जुड़ गया है।
मिचेल सेंटनर ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि सेंटनर ने लाहौर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत के बाद कहा- दुबई में होने और भारत द्वारा दबाव में लाने से हमें आत्मविश्वास मिला। आप समझते हैं कि कौन सी चीजें काम करती हैं और कौन सी नहीं। मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने शीर्ष पर विकेट चटकाने के लिए अच्छी गेंदबाजी की। मुझे लगता है कि टॉस जीतना भी अच्छा रहेगा।
सेंटनर ने आगे कहा- फाइनल में पहुंचना एक शानदार एहसास है। हमें एक अच्छी टीम से चुनौती मिली है। हमने भारत के खिलाफ एक बार फिर चुनौती पेश की है, और फिर से उनके खिलाफ ऐसा करने के लिए उत्सुक हैं।
खैर, अब देखने लायक बात होगी कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले चैंपियंस ट्राॅफी के फाइनल में कौनसी टीम बाजी मारती है। हालांकि, भारत को पलड़ा मैच में थोड़ा भारी नजर आ रहा है, क्योंकि दुबई की स्लो पिच पर भारतीय स्पिनर्स कमाल की गेंदबाजी करते हुए अभी तक नजर नहीं आए हैं।
दोनों टीमों के बीच कुल 119 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से भारत ने 61 बार और न्यूजीलैंड ने 50 बार जीत हासिल की है। जबकि 8 मुकाबलों को कोई परिणाम नहीं निकला।