न्यूजीलैंड का आस्ट्रेलिया दौरा अनिश्चित काल के लिए हुआ स्थगित, सरकार की COVID-19 नियमो को लेकर सख्ती जारी - क्रिकट्रैकर हिंदी

न्यूजीलैंड का आस्ट्रेलिया दौरा अनिश्चित काल के लिए हुआ स्थगित, सरकार की COVID-19 नियमो को लेकर सख्ती जारी

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लगातार तीसरी बार कोरोना वायरस के कारण सीरीज स्थगित हुई है।

New Zealand vs Australia
New Zealand vs Australia. (Photo by Hagen Hopkins/Getty Images)

कोरोना के बढ़ते प्रकोप ने एक बार फिर दो बड़े देशो के बिच होने वाली बहुप्रतीक्षित सीरीज को स्थगित करवा दिया है। कोरोना के मामले पूरे विश्व में बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं और नए वैरिएंट ओमिक्रोन से बचने के लिए तो कई देशों ने पहले ही अपनी सीमाओं को बंद भी करवा दिए हैं।

हालांकि, कड़ी सावधानियों को बरतते हुए अभी भी कई बड़ी सीरीज खेली जा रही हैं। जैसे हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज संपन्न हुई और साथ में बिग बैश लीग भी खेली जा रही हैं। दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका में भारतीय टीम द्विपक्षीय सीरीज खेल रही है।

न्यूजीलैंड 30 जनवरी से आस्ट्रेलिया दौरा करने वाली थी, लेकिन न्यूजीलैंड सरकार के कोरोना से संबंधित कठोर प्रतिबंधों, जैसे क्वारंटाइन आवश्यकताएं और सीमा नियंत्रण के चलते इस द्विपक्षीय सीरीज को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। न्यूजीलैंड सरकार ने अपने खिलाड़ियों के दौरे से वापस लौटने पर अनिवार्य कठिन क्वारंटाइन से छूट की गारंटी नहीं दी जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया का दौरा रद्द कर दिया गया हैं।

न्यूजीलैंड का आस्ट्रेलिया दौरा अनिश्चितकाल के लिए हुआ स्थगित

न्यूजीलैंड सरकार ने COVID-19 संक्रमणों की ओमिक्रॉन लहर के बीच बाहर से आने वाले व्यक्तियों लिए 10-दिवसीय अनिवार्य क्वारंटाइन लागू किया है। इसका मतलब यह था कि न्यूजीलैंड टीम को देश में वापस जाने दिया जाएगा या नहीं इस बात की कोई गारंटी नहीं थी।

 

ट्रांस-तस्मान प्रतिद्वंद्वियों को 30 जनवरी और फरवरी 2, 5 को तीन एकदिवसीय मैच खेलने थे। इसके बाद 8 फरवरी को टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेला जाना था। इस दौरे के रद्द होने का मतलब है ऑस्ट्रेलिया अपने गर्मी के सीजन में कोई और वनडे सीरीज नहीं खेलेगी।

न्यूजीलैंड क्रिकेट और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज को लेकर चर्चा हो रही है। दोनों देशों के बीच प्रस्तावित वनडे और टी-20 मुकाबले की सीरीज को लेकर आगे की तारीख निर्धारित की जाएगी। ऐसा लगातार तीसरी बार हुआ हैं जब कोरोना वायरस के कारण न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीमित ओवरों की सीरीज स्थगित हुई है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने कहा, ‘जैसा कि हम अब जानते हैं, ओमिक्रोन के कारण सरकार की रणनीति में बदलाव करना पड़ा। इसके परिणामस्वरूप विदेशी यात्रियों को 10 दिन का अनिवार्य आइसोलेशन में रहना होगा। ऐसे में NZC और CA के बीच दौरे का विस्तार करने और न्यूजीलैंड टीम के लौटने की तारीख को आगे बढ़ाने के प्रस्ताव पर बात हुई थी, लेकिन हमें  इस पर भी निश्चितता नहीं मिली।’

close whatsapp