आईसीसी ने जारी किया रैंकिंग, रॉस ट्रेलर 10 तो ट्रेट बोल्ट 4 नंबर पर पहुंचे
अद्यतन - दिसम्बर 28, 2017 7:11 अपराह्न

आईसीसी के रैंकिंग पर दुनिया भर के क्रिकेट खिलाड़ियों और प्रशंसकों कि नजर बनी रहती है. वहीं आईसीसी ने रैंकिंग की सूची भी जारी कर दी है. जहां जारी सूची दुनिया भर के कई खिलाड़ियों के उम्मीद पर खड़ा नही उतड़ पाया है.
एक दिवसीय मैचों की बल्लेबाजी की सूची में जहां भारतीय कप्तान विराट कोहली 876 अंक के साथ पहले स्थान पर बने हुए है. वहीं हिटमैन रोहित शर्मा के 816 अंक ने उन्हें रैंकिंग में पांचवे स्थान पर रखा है साथ ही 729 अंक के साथ कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी 12वे स्थान पर है. और शिखर धवन को टॉप 20 में 14 वाँ स्थान मिला है. जहां मोहाली एक दिवसिय मैच के मैन ऑफ द मैच रहे रॉस टेलर को चार स्थान का फायदा हुआ और वह रैंकिंग में 11वे स्थान पर पहुंच गए है.
गेंदबाजों के रैंकिंग में पाकिस्तान के हसन अली पहले स्थान पर बने हुए है जहां एक ओर बोल्ट को रैंकिंग में फायदा हुआ वहीं जोश हेजलवुड, कागिसो रबाडा और मिचेल स्टार्क को रेटिंग में स्थान का नुकसान हुआ है. वेस्टइंडीज के सुनील नारेन टॉप 10 से खिसक कर 13 वे स्थान पर पहुंच गए है. वहीं वेस्टइंडीज कप्तान जेसन होल्डर को 6 स्थान का फायदा हुआ और 21 वे स्थान पर पहुँच गए है.
आईसीसी के गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 729 अंक के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए है जहां रैंकिंग के टॉप 20 में भारत से 643 अंक के साथ 11 वे स्थान पर बने है. बाएं हाँथ के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल और 621 अंक के साथ भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 15 वे स्थान पर बने हुए है.
आईसीसी के ऑलराउंडर के रैंकिंग में 352 अंक के साथ पाकिस्तान के मोहम्मद हाफिज नंबर एक पर बने हुए है वहीं 244 अंक के साथ भारत के हार्दिक पांड्या 13 वे स्थान पर बने हुए है.
टॉप टेन बल्लेबाज:
रैंक बल्लेबाज देश रेटिंग