न्यू़जीलैंड में स्मृति मंधाना की तूफानी पारी के बाद हारी टीम इंडिया, ये 5 खिलाड़ी रहीं मैच की मुजरिम - क्रिकट्रैकर हिंदी

न्यू़जीलैंड में स्मृति मंधाना की तूफानी पारी के बाद हारी टीम इंडिया, ये 5 खिलाड़ी रहीं मैच की मुजरिम

newzealand women team( image source: twitter)
newzealand women team( image source: twitter)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी मौजूदा समय में न्यूज़ीलैंड दौरे पर है। जहां टी20 सीरीज़ का पहला मैच वेलिंगटन में खेला गया। भारतीय महिला टीम ने स्मृति मंधाना की दमदार पारी की बदौलत मैच में पकड़ बना ली थी। अंतिम समय में जीत भारत के हाथ से फिसल गई।

पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूज़ीलैंड महिला टीम ने बेहतरीन स्कोर खड़ा किया था। न्यूजीलैंड महिला टीम ने 20 ओवरों में 159 रन बनाए थे। सलामी बल्लेबाज़ सोफी डिवाइन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए बड़े स्कोर की बुनियाद रखी। भारतीय टीम 136 रनों पर ऑलआउट हो गई। कीवी टीम ने 23 रन से मैच जीत लिया।

सोफी डिवाइन ने एक छोर संभाले हुए शानदार अर्धशतक लगाया। उन्होंने 48 गेंदों में 62 रनों की दमदार पारी खेली। जिसमें 6 चौके और 2 चौके शामिल रहे। इसके बाद कप्तान ऐमी ने भी छोटी पारी खेलते हुए टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

ऐमी ने 27 गेंदों में 33 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके लगाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहतरीन शुरुआत के बाद भारतीय महिला टीम को हार का सामना करना पड़ा। मैच में पांच खिलाड़ी मुजरिम साबित हुए।

1- जेमिमा रोडरिक्स

स्मृति मंधाना भारतीय महिला टीम के लिए एक बार फिर संकटमोच खिलाड़ी बनकर उभरीं। भारतीय महिला टीम ने प्रिया पूनिया के रूप में पहले ही ओवर में विकेट गंवा दिया था। इसके बाद स्मृति मंधाना महज 25 गेंदों में अर्धशतक जड़कर ताबड़तोड़ पारी खेल डाली।

मंधाना ने 34 गेंदों में 58 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 7 चौके व 3 छक्के लगाए। उनके आउट होने के बाद मध्यक्रम की बल्लेबाज़ जेमिमा रोडरिक्स भी कुछ देर बाद आउट होकर चली गईं। उन्होंने 33 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली।

2- प्रिया पूनिया

प्रिया पूनिया ने पहले ओवर में बेहतरीन चौका लगाया। इसके बाद वह पहले ओवर की पांचवी गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गईं। जिससे टीम दबाव में आ गई।

3- दयालन हेमलता

बल्लेबाज़ हेमलता भी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर सकीं। स्मृति मंधाना के आउट होने के बाद टीम को उनसे उम्मीदें थीं। लेकिन वह 6 गेंदों में महज़ 3 रन बनाकर आउट हो गईं।

4- हरमनप्रीत कौर

कप्तान हरमनप्रीत कौर के पास अपनी बल्लेबाज़ी दिखाने का बेहतरीन अवसर था। मंधाना की पारी के बाद टीम बेहतरीन स्थिति में थी। बस मैच को आखिरी ओवर तक लेकर जाना था। हरमनप्रीत कौर नाकाम साबित हुईं और 17 रन बनाकर आउट हो गईं।

5- अनुजा पाटिल

अनुजा पाटिल से टीम को काफी उम्मीदें थीं। अंतिम पांच ओवरों में जरूरत रन रेट 6 के करीब का था। भारतीय महिला टीम आसानी से जीत दर्ज कर सकती थी। अनुजा पाटिल 0 पर आउट होकर पवेलियन लौटीं। जिसके बाद टीम की हार तय हो गई।

close whatsapp