नेट्स में उमरान मालिक और निकोलस पूरन की हुई भिड़ंत, इस खिलाड़ी ने मारी बाजी - क्रिकट्रैकर हिंदी

नेट्स में उमरान मालिक और निकोलस पूरन की हुई भिड़ंत, इस खिलाड़ी ने मारी बाजी

सनराइजर्स हैदराबाद इस सीजन में अपना पहला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 29 मार्च को खेलेगी।

Nicholas Pooran and Umran Malik. (Photo Source: Twitter)
Nicholas Pooran and Umran Malik. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के एक और रोमांचक सीजन का आगाज हो चुका है और अब तक कुल 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं। हालांकि अभी भी कुछ टीमें ऐसी हैं जिन्होंने अब तक इस सीजन अपना पहला मुकाबला नहीं खेला है जिसमें से एक टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) भी है। हैदराबाद के सभी खिलाड़ी इस वक्त 29 मार्च को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ होने वाले मैच की तैयारी कर रहे हैं।

SRH के खिलाड़ी टीम के मुख्य कोच टॉम मूडी के मार्गदर्शन में अभ्यास कर रहे हैं। हैदराबाद के दो शानदार खिलाड़ी नेट सत्र के दौरान काफी मजाक-मस्ती करते हुए दिखे। इस बीच अभ्यास के दौरान वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने तेज गेंदबाज उमरान मलिक को चुनौती दी कि अगर वह अगली गेंद यॉर्कर डालते हैं तो वह उन्हें शाम का खाना मुफ्त में खिलाएंगे।

उमरान मलिक भी इस शर्त से पीछे नहीं हटे और सहमत हो गए। हालांकि निकोलस पूरन ने यह भी कहा कि अगर वह यॉर्कर नहीं डाल सके तो उमरान को उन्हें डिनर कराना होगा। तेज गेंदबाज ने अपने IPL करियर की शुरुआत 2021 में की थी जिसमें उन्होंने केवल तीन मैच खेले थे।

निकोलस पूरन ने बाजी मारी

उमरान मलिक बाएं हाथ के बल्लेबाज के द्वारा दी गई चुनौती पर खरे नहीं उतर पाए। उन्होंने यॉर्कर डालने का प्रयास किया लेकिन वह एक फुल-टॉस गेंद निकली और शर्त हार गए। निकोलस पूरन ने शर्त जीतने के बाद उमरान से शाम के खाने के बारे में पूछा तो वह सहमत हो गए। इस तरह निकोलस पूरन ने इस चैलेंज को अपने नाम किया।

सनराइजर्स हैदराबाद ने फरवरी 2022 में आयोजित मेगा नीलामी से पहले अपने तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था। जिसमें दो भारतीय और एक विदेशी खिलाड़ी शामिल था। फ्रेंचाइजी ने ऑलराउंडर अब्दुल समद, उमरान मलिक और केन विलियम्सन को रिटेन किया था। वहीं ऑक्शन के दौरान फ्रेंचाइजी ने बाएं हाथ के बल्लेबाज निकोलस पूरन को 10.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था। SRH इस सीजन में अपना पहला मैच 29 मार्च को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेलेगी।

close whatsapp