निधि अग्रवाल ने लोकेश राहुल के साथ डेटिंग की खबरों को बताया बेबुनियाद
अद्यतन - May 31, 2018 11:40 am

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज़ लोकेश राहुल जिनका आईपीएल सीजन काफी शानदार बीता था उन्हें कुछ दिन पहले ही बॉलीवुड अभिनेत्री निधि अग्रवाल के साथ देखा गया था जब ये दोनों मुंबई के बांद्रा में स्थित एक रेस्ट्रोरेन्ट से डिनर करके निकल रहे थे जिसके बाद इन दोनों को लेकर अफवाहों का बाज़ार काफी तेज़ी के साथ गर्म होता चला गया.
लोकेश राहुल जो आईपीएल 11 के सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब टीम का हिस्सा थे उनका फॉर्म पूरे सीजन में बेहद शानदार रहा और उन्होंने अपनी टीम के लिए 14 मैच में 54.92 के औसत से 659 रन बनाएं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 158 का रहा था. किंग्स इलेवन पंजाब अपने इस बल्लेबाज़ के फॉर्म का लाभ नहीं उठा सकी जिस वजह से प्लेऑफ में जगह को पक्का नहीं कर सकी.
निधि ने दिया बयान
लोकेश राहुल और अपने बीच में चल रही अफेयर की खबरों को अफवाह बताते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री निधि अग्रवाल ने स्पॉटबॉय को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने साफ़ तौर पर कह दिया कि वे दोनों एक दूसरे को काफी लम्बे समय से जानते है जिस वजह से और डेटिंग की खबरों पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं किया जाना चाहिए.
निधि ने अपने बयान में कहा कि “‘मैं और केएल राहुल लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं. तब मैं एक्ट्रेस नहीं थी और राहुल क्रिकेटर नहीं थे. हालांकि हम बैंगलोर में एक ही कॉलेज में नहीं पढ़े हैं, लेकिन हम पहले से संपर्क में रहे हैं.”
बॉलीवुड में निधि अग्रवाल की पहली फिल्म मुन्ना माइकल थी जो बॉक्स ऑफिस पर अधिक कमाई नहीं कर सकी थी लेकिन इसके बावजूद निधि अपनी एक्टिंग से सभी को प्रभावित करने में कामयाब रहीं थी. बॉलीवुड के अलावा निधि ने तेलगु में भी फ़िल्में की है लेकिन निधि की तरफ से बयान आने के बाद अभी तक राहुल ने इस मामले में कुछ भी नहीं बोला है.
यहाँ पर देखिये इन दोनों की फोटो :


