Gautam Gambhir Rohit Sharma

“रोहित और गंभीर के बीच भी कोई मतभेद नहीं है, यह सब बकवास है”- BCCI अधिकारी का सनसनीखेज बयान

राजीव शुक्ला ने हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के बीच किसी भी तरह के मतभेद से इनकार किया।

Gautam Gambhir & Rohit Sharma (Photo Source: Getty Images)
Gautam Gambhir & Rohit Sharma (Photo Source: Getty Images)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने सोमवार को बताया कि, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के बीच किसी भी तरह का कोई मतभेद नहीं है। इतना ही नहीं, बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का भी सपोर्ट किया।

भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज में रोहित शर्मा तीन मैच खेले और वहां वो सिर्फ 31 रन बना पाए। अपने उसी खराब फॉर्म को देखते हुए रोहित ने सिडनी में खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट में खुद को बाहर रखा, लेकिन टीम को वहां भी हार मिली, क्योंकि बुमराह दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए।

Rohit Sharma और Gautam Gambhir के बीच कोई मतभेद नहीं है- राजीव शुक्ला

रोहित के खराब प्रदर्शन के बीच ऐसी अटकलें भी लगाई जा रही थीं कि गंभीर और उनके बीच सब कुछ ठीक नहीं हैं। इस पर राजीव शुक्ला ने कहा, “यह पूरी तरह से गलत बयान है। सेलेक्शन कमिटी के अध्यक्ष (अजीत अगरकर) और कोच के बीच कोई मतभेद नहीं है, कप्तान और कोच के बीच भी कोई मतभेद नहीं है। यह सब बकवास है, जो मीडिया के एक वर्ग में फैलाया जा रहा है।”

ये भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि गंभीर ने वरिष्ठ खिलाड़ियों को या तो अच्छा प्रदर्शन करने या बाहर होने के लिए तैयार रहने का अल्टीमेटम दिया था। इस सवाल के जवाब में राजीव शुक्ला बोले, “यह भी गलत है कि रोहित ने कप्तानी पर जोर दिया है। वह कप्तान हैं। फॉर्म में होना या ना होना खेल का अभिन्न हिस्सा है। जब उन्होंने (रोहित) देखा कि वह फॉर्म में नहीं हैं, तो उन्होंने खुद को पांचवें टेस्ट से बाहर कर लिया।”

शुक्ला ने अंत में यह भी कहा कि टीम के प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के लिए हाल ही में हुई रिव्यू मीटिंग पूरी हो गयी है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने आगे की राह और अच्छा करने के तरीके पर चर्चा की।’’ 11 जनवरी को बीसीसीआई की बीजीटी को लेकर रिव्यू मीटिंग हुई थी। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफअपने घर पर 3-0 से हार मिली थी और फिर भारत 3-1 से ऑस्ट्रेलिया में 10 साल बाद सीरीज हारा था।

close whatsapp