नवंबर 2023 के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए नॉमिनी की हुई घोषणा - क्रिकट्रैकर हिंदी

नवंबर 2023 के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए नॉमिनी की हुई घोषणा

ICC ने इस अवार्ड के लिए हालिया वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चुना है।

Mohammad Shami and Travis Head. (Image Source: Getty Images)
Mohammad Shami and Travis Head. (Image Source: Getty Images)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (ICC) ने आज 7 दिसंबर को नवंबर महीने के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ के नॉमिनी की घोषणा की है। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) के साथ ऑस्ट्रेलियाई स्टार क्रिकेटर ट्रैविस हेड (Travis Head) और ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को नवंबर 2023 के लिए प्रतिष्ठित आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (ICC) ने मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए मोहम्मद शमी (Mohammad Shami), ट्रैविस हेड (Travis Head) और ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को हाल ही में सम्पन्न हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किया है।

ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के प्रतिभाशाली बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) ने अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतक लगाकर चोट के बाद जबरदस्त वापसी की थी। ट्रैविस हेड ने अपने इस फॉर्म को नवंबर में भी बनाए रखा, और 5 ODI मुकाबलों में 44 के औसत से 220 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक भी शामिल है। उन्होंने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल और फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन किया।

यहां पढ़िए: T20 WC 2024: विराट को रिप्लेस कर सकते हैं ईशान किशन, BCCI कोहली से जल्द कर सकती है चर्चा- रिपोर्ट्स

ट्रैविस हेड (Travis Head) ने CWC 2023 सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 48 गेंदों में 62 रनों की शानदार पारी खेली और फिर फाइनल में 120 गेंदों में 137 रनों की अविश्वसनीय पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ छह विकेट की जीत के साथ खिताब जीतने में बड़ी भूमिका निभाई।

ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने पिछले महीने वनडे में अपने तीन मैचों में 152.23 की स्ट्राइक रेट के साथ 204 की औसत से 204 रन बनाए और दो विकेट लिए। और ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप 2023 जीत में बेहद अहम भूमिका निभाई।

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद दोहरा शतक जड़ इतिहास रचा था, और अकेले अपने दम पर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई थी। इसके अलावा, मैक्सवेल ने पिछले महीने भारत के खिलाफ दो T20I मैचों में 207.14 की शानदार स्ट्राइक रेट से 116 रन बनाए है।

यहां पढ़िए: स्टीव स्मिथ के मैनेजर ने किया बड़ा खुलासा, कहा- टेस्ट प्रारूप में संन्यास…

मोहम्मद शमी (भारत)

अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने नवंबर में वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया। शमी ने पिछले महीने 12.06 की औसत और 5.68 की इकॉनमी रेट से 15 विकेट लिए थे, और इस फॉर्म को उन्होंने नवंबर में भी जारी रखा।

मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) CWC 2023 में 24 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। नवंबर में भारतीय तेज गेंदबाज के बेहतरीन प्रदर्शनों में वानखेड़े में श्रीलंका के खिलाफ 5/18 और सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रभावशाली 7/57 आंकड़े शामिल हैं।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए