नवंबर 1- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से - क्रिकट्रैकर हिंदी

नवंबर 1- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

तो पेश हैं आज शाम तक की सभी ताजा क्रिकेट खबरें

Cricket Team (Image Credit- Twitter)
Cricket Team (Image Credit- Twitter)

1. वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी का Shaheen Afridi को मिला बड़ा तोहफा, हासिल किया ये मुकाम

भारत में जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) को बेहतरीन गेंदबाजी करने का एक बड़ा तोहफा लगाया है। बता दें कि वह टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज एडम जंपा के साथ, टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

2. CWC 2023: केन विलियमसन की वापसी फिर टली; न्यूजीलैंड क्रिकेट ने शेयर की बड़ी अपडेट

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम आज 1 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ने के लिए तैयार है। भारत में खेले जा रहे जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 32वां मुकाबला आज भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन को लेकर एक निराशजनक खबर सामने आई है। (पढ़ें पूरी खबर)

3. विराट कोहली ने अपने करियर के गेम चेंजिंग स्टेप का खुलासा किया

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने अभी तक आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने अभी तक छह मुकाबलों में 88.50 के औसत से 354 रन बनाए हैं। भारतीय टीम ने अभी तक इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में 6 मैच खेले हैं और सभी में उन्होंने जीत दर्ज की है। (पढ़ें पूरी खबर)

4. जब क्रिकेट के मैदान पर बच्चों के साथ बच्चे बन गए, टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी

टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 में अब अपना 7वां मैच खेलना है, जिसके लिए टीम के सभी खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं। इस बीच भारतीय टीम के सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें टीम के खिलाड़ी कुछ नए मेहमानों के साथ क्रिकेट खेलते हुए नजर आए और ये वीडियो खासा पसंद किया जा रहा है अब। (पढ़ें पूरी खबर)

5. दमदार वापसी कर फिर से टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे हैं भुवनेश्वर कुमार

भारतीय टीम से बाहर चल रहे अनुभवी तेज गेदंबाज भुवनेश्वर कुमार इन दिनों घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित कर रहे हैं। धारदार गेंदबाजी से उन्होंने अपनी टीम को सैयद मुश्ताक अली के क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया। उत्तर प्रदेश की टीम ने गुजरात के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की और अंतिम आठ में पहुंचने में कामयाब रही। (पढ़ें पूरी खबर)

6. वीवीएस लक्ष्मण के जन्मदिन पर क्रिकेट जगत के तमाम लोगों ने दी उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं

आज यानी 1 नवंबर को भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। वीवीएस लक्ष्मण इस समय राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी बेंगलुरु में हेड ऑफ क्रिकेट के पद पर नियुक्त है जबकि इंडिया अंडर-19 और इंडिया ए टीम के वो मुख्य कोच है। (पढ़ें पूरी खबर)

7. CWC 2023: तो इस वजह से न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका मैच में नहीं खेल रहे हैं Lockie Ferguson और Tabraiz Shamsi

न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 32वां मैच आज 1 नवंबर, बुधवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि मैच में कीवी टीम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। तो वहीं आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि साउथ अफ्रीका के लिए पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले तबरेज शम्सी और न्यूजीलैंड के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले लाॅकी फर्ग्यूसन आखिर क्यों इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

8. एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे टेम्बा बावुमा

इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 32वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 28 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 24 रन बनाकर आउट हो गए। टेम्बा बावुमा का विकेट ट्रेंट बोल्ट ने झटका। ट्रेंट बोल्ट ने एक काफी अच्छी गेंद फेंकी जिसपर टेम्बा बावुमा खराब शॉट खेल बैठे और वो अपना विकेट गंवा बैठे। (पढ़ें पूरी खबर)

9. बल्लेबाजी में फ्लॉप शुभमन गिल को सारा के साथ किया गया स्पॉट, मीडिया देख 9 दो 11 हुआ कपल

वर्ल्ड कप 2023 में शुभमन गिल से काफी उम्मीद थी, लेकिन जैसे-जैसे ये मुकाबले के आगे बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे ये बल्लेबाज फ्लॉप होता जा रहा है। अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप खेल रहे हैं गिल ने अभी तक कुछ ऐसी खास पारी नहीं खेली है, जिसे देख उनकी तारीफ की जाए सके। इस बीच युवा बल्लेबाज का मन दूसरी जगह लगा हुआ है, जिसका सबूत सोशल मीडिया पर मिल रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए