Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

नवंबर 16- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Sachin Tendulkar, Virat Kohli, Team India and Babar Azam. (Image Source: X)
Sachin Tendulkar, Virat Kohli, Team India and Babar Azam. (Image Source: X)

1. CWC 2023: 2019 की हार का बदला हुआ पूरा, शमी का 7 विकेट हॉल, विराट-अय्यर का शतक, भारत ने फाइनल में जगह की पक्की

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है। इस जीत के साथ भारत ने कीवी टीम से साल 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार का भी बदला ले लिया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

2. W, W, W, W, W, W, W: Mohammad Shami ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वो कर दिखाया जो कोई भी भारतीय गेंदबाज वनडे में कभी नहीं कर पाया

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया और इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाई। भारत की ओर से इस मैच में मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में 9.5 ओवर्स में 57 रन देकर 7 विकेट झटके और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

3. अनुष्का को देखने के लिए कुछ इस तरह बेचैन हुए Virat Kohli… वायरल वीडियो पर फैंस लुटा रहे प्यार

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 70 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत ने चौथी बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह पक्की की है। न्यूजीलैंड के खिलाफ यह मुकाबला हर मायनों में खास रहा है। इस मैच में विराट कोहली ने वनडे करियर का 50वां शतक जड़ा और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, और स्टैंड्स में बैठी अनुष्का शर्मा ने भी इसका जमकर जश्न मनाया। शतक जड़ने के बाद कोहली जब पवेलियन लौटे, वह स्टैंड्स में बैठी अनुष्का को देखने की कोशिश करते हुए नजर आए। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. सचिन पाजी स्टैंड्स में थे और यह सपने…..: वनडे क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड बनाने के बाद Virat Kohli ने दिया दिल छू लेने वाला बयान

भारत के बल्लेबाजी सुपरस्टार विराट कोहली (Virat Kohli) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में अपने आइडल सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। विराट कोहली ने कहा वह इस बात से काफी खुश थे कि उन्होंने अपने ही आदर्श के इस रिकॉर्ड को तोड़ा। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. Cricket World Cup 2023: Semi-Final-2, SA vs AUS Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच

ICC ODI World Cup 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच 16 नवंबर को ईडन-गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका ने 9 मैच में 7 जीत और 14 अंकों के साथ ग्रुप स्टेज को दूसरे स्थान पर खत्म किया। ऑस्ट्रेलिया ने 9 मैच में 7 जीत और 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर जगह बनाई थी। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. बाबर आजम के कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद, PCB ने इन दो खिलाड़ियों को सौंपी टेस्ट और वनडे की कमान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बाबर आजम के इस्तीफा देने के बाद टीम की लीडरशिप में बड़ा परिवर्तन किया है। बता दें कि बोर्ड ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कमान मध्यक्रम के बल्लेबाज शान मसूद और टी-20 क्रिकेट में तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी नेशनल टीम का नेतृत्व करेंगे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. वनडे क्रिकेट में शतकों के मामले में सचिन को पीछे छोड़ने के बाद Virat Kohli का रिएक्शन आया सामने, देखें वीडियो

न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े में जारी वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मैच में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है। बता दें कि इस मैच में कोहली ने 117 रनों की शतकीय पारी खेली और यह उनका वनडे क्रिकेट में 50वां शतक है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. पाकिस्तान पहुंचते ही Babar Azam का बड़ा फैसला… सभी फॉर्मेट की कप्तानी पद से दिया इस्तीफा

ICC ODI World Cup 2023 में पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। पाकिस्तान टूर्नामेंट में 9 में से सिर्फ 4 ही मुकाबले जीत पाई। टीम ने टूर्नामेंट को पांचवें स्थान पर खत्म किया। इंग्लैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में 93 रनों से हार के साथ टीम का सफर टूर्नामेंट में खत्म हुआ। जिसके चलते अब पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. CWC 2023: विराट के वानखेड़े में सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने के बाद कोहली परिवार ने शेयर किए स्पेशल पोस्ट

विराट कोहली (Virat Kohli) ने 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में एक नया कीर्तिमान हासिल किया है। विराट कोहली (Virat Kohli) के भाई विकास कोहली और बहन भावना कोहली ढींगरा ने सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट सुपरस्टार की इस उपलब्धि पर उन्हें ढेरों बधाइयां दी और कहा उन्हें दाएं-हाथ के बल्लेबाज पर बेहद गर्व है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. World Cup 2023: “वह युवा लड़का एक ‘विराट’ खिलाड़ी बन गया”- विराट के 50वें शतक को लेकर सचिन का खास पोस्ट

विराट कोहली ने 15 नवंबर मुंबई के वानखेड़े में वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतक लगाया। यह वनडे वर्ल्ड कप में विराट का 50वां शतक है। इस शतक के साथ ही सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए अब विराट कोहली वनडे में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। जिसके बाद क्रिकेट भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली के लिए एक खास पोस्ट साझा किया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए