Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

अक्टूबर 3- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Ajay Jadeja, Yashasvi Jaiswal and Virat Kohli. (Image Source: Twitter/Getty Images)
Ajay Jadeja, Yashasvi Jaiswal and Virat Kohli. (Image Source: Twitter/Getty Images)

1. World Cup 2023: Virat Kohli अभी तक तिरुवनंतपुरम नहीं पहुंचे, क्या वह नीदरलैंड के खिलाफ वार्म-अप मैच में नहीं खेलेंगे?

भारत के बल्लेबाजी सुपरस्टार विराट कोहली ने 30 सितंबर को पारिवारिक इमरजेंसी के कारण गुवाहाटी से सीधे मुंबई के लिए उड़ान भरी थी, और 3 अक्टूबर को तिरुवनंतपुरम में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 के वार्म-अप मैच के लिए दोबारा टीम इंडिया से जुड़ने वाले थे। लेकिन अब कहा जा रहा है कि विराट कोहली 2 अक्टूबर की देर शाम तक तिरुवनंतपुरम नहीं पहुंचे हैं। हालांकि, भारतीय टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि कोहली नीदरलैंड के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध होंगे।

2. यशस्वी जायसवाल ने एशियन गेम्स 2023 में नेपाल के खिलाफ लगाया ऐतिहासिक शतक

भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें क्रिकेट की दुनिया की सबसे होनहार प्रतिभाओं में से एक माना जाता है। बाएं-हाथ के बल्लेबाज ने 3 अक्टूबर को हांगझू में जारी एशियन गेम्स 2023 में ऐतिहासिक शतक लगाकर टीम इंडिया को नेपाल के खिलाफ 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 202 रनों का स्कोर पोस्ट करने में मदद की। वह अब एशियन गेम्स में क्रिकेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं।

3. World Cup 2023: BAN v ENG: बारिश से बाधित मैच में इंग्लैंड ने शाकिब अल हसन की टीम को मात दी

वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने में अब महज कुछ ही दिनों का वक्त बाकी रह गया है। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले सभी टीमें इस वक्त वार्म अप मैच खेल रही है। आज यानी 2 अक्टूबर को वार्म अप मुकाबला बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच गुवाहटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला गया। बारिश से बाधित इस मैच में इंग्लैंड ने आसानी से 4 विकेट से जीत दर्ज की। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

4. World Cup 2023: “दबाव और डेंजरमैन”- Virat Kohli को लेकर ये क्या बोल गए मोहम्मद आमिर! पढ़िए पूरी खबर

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का मानना है कि भारत के दिग्गज बल्लेबाज Virat Kohli 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में सभी प्रतिभागी टीमों के लिए सबसे बड़ा खतरा होंगे। मोहम्मद आमिर ने विराट कोहली के वर्तमान खतरनाक फॉर्म और वर्ल्ड कप जैसे बड़े इवेंट में आने वाले दबाव को झेलने की अद्भुत क्षमता के बारे में बात की। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

5. वर्ल्ड कप 2023 से पहले आई बांग्लादेश के लिए बड़ी खुशखबरी, खबर सुनकर खुशी से झूम उठेंगे फैंस

वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने से पहले बांग्लादेश के लिए एक राहत भरी खबर आई है। टीम के स्टार ऑलराउंडर और कप्तान शाकिब अल हसन पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और 7 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में पहले मैच खेलने के लिए उपलब्ध हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

6. जोस बटलर ने अपनी ड्रीम ODI इलेवन के टॉप-5 खिलाड़ियों के रूप में इन वर्तमान सितारों को चुना

वनडे वर्ल्ड कप में पहली बार कप्तान के रूप में हिस्सा ले रहे Jos Buttler ने अपनी ड्रीम ODI XI के पांच खिलाड़ी चुने हैं। इंग्लैंड के कप्तान और स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर ने अपने ड्रीम फाइव में इस समय क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को चुना है, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद शामिल हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. “मुझे लगता है कि वह कम से कम 2 शतक बनाएंगे”- आकाश चोपड़ा ने इस बल्लेबाज को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना ​​है कि फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए घरेलू मैदान पर होने वाला 2023 वर्ल्ड कप बेहद यादगार रहेगा। पूर्व बल्लेबाज ने भविष्यवाणी की कि गिल टूर्नामेंट में कम से कम दो शतक तो जरूर लगाएंगे। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. World Cup 2023: “भारतीयों से डर…”- मोइन खान के विस्फोटक बयान से आगबबूला हो उठेंगे बाबर आजम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान Moin Khan ने 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से पहले बाबर आजम की अगुआई वाली Pakistan Cricket Team को लेकर एक विस्फोटक बयान दिया है। मोइन खान ने कहा है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी भारत के खिलाफ खेलने से डरते हैं और ड्रेसिंग रूम के मुद्दे टीम के मैदानी प्रदर्शन को प्रभावित कर रहे हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. अफगानिस्तान टीम से जुड़े अजय जडेजा, वर्ल्ड कप 2023 में इस पद में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए आएंगे नजर

भारत के पूर्व कप्तान अजय जडेजा को आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का मेंटर नियुक्त किया गया है। अजय जडेजा ने भारत की ओर से 15 टेस्ट और 196 वनडे मैच खेले जिसमें क्रमश: 576 और 5359 रन बनाए। वनडे में उनके नाम 6 शतक दर्ज हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. ‘ईशान होंगे प्लेइंग XI से बाहर, श्रेयस अय्यर को मिलेगा मौका’- पूर्व क्रिकेटर ने दिया भड़काऊ बयान

पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारत की बल्लेबाजी लाइनअप को लेकर बड़ा बयान दिया है। वीरेंद्र सहवाग ने भारत के लिए अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के चयन को लेकर अपनी राय साझा की है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

11. रोहित शर्मा के सामने गेंदबाजी करते समय फूल जाते हैं शादाब खान के हाथ पांव, खुद किया खुलासा

पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर शादाब खान ने कहा कि वह रोहित शर्मा के बहुत बड़े फैन हैं और इस दौरान उन्होंने भारतीय कप्तान को क्रिकेट जगत के सबसे प्रभावशाली बल्लेबाजों में से एक बताया है। पाकिस्तान के उप-कप्ताइं यह भी कहा कि रोहित शर्मा के खिलाफ गेंदबाजी करना बेहद मुश्किल है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए