Cricket World News: क्रिकेट की दुनिया से आज की मॉर्निंग न्यूज हेडलाइंस (स्पोर्ट्स न्यूज)

अक्टूबर 6- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।

Jos Buttler, Pat Cummins and Shubman Gill. (Image Source: Getty Images)
Jos Buttler, Pat Cummins and Shubman Gill. (Image Source: Getty Images)

1. शुभमन गिल आए डेंगू के चपेट में; ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 मैच से चूक सकते हैं

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अपना अभियान शुरू करने से पहले ही भारत को एक तगड़ा झटका लगा है, क्योंकि इन-फॉर्म सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल कथित तौर पर डेंगू से पीड़ित हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेले जाने वाले मैच से चूक सकते हैं।

2. हैदराबाद के उप्पल क्रिकेट स्टेडियम में बॉम्ब स्क्वाड और स्निफर डॉग्स सुरक्षा के लिए तैनात किए गए

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के मैच 6 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक उप्पल के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होंगे। राचकोंडा के पुलिस आयुक्त ने कहा मैच के दिन किसी भी प्रकार घटना से बचने और वर्ल्ड कप 2023 मैचों के सुचारू संचालन के लिए उप्पल क्रिकेट स्टेडियम में खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा विंग, टीएसएसपी, एआर फोर्स, एसओटी, सीसीएस, शी टीम, घुड़सवार पुलिस, वज्र, फायर टेंडर और अग्निशमन विभाग जैसे विभिन्न विंगों की व्यवस्था की जा रही है।

3. संघर्षरत शादाब खान के सपोर्ट में सामने आए मिकी आर्थर

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के पहले मैच से पहले, कोच मिकी आर्थर फॉर्म से बाहर चल रहे स्टार ऑलराउंडर शादाब खान के सपोर्ट में सामने आए हैं। मिकी आर्थर ने कहा शादाब खान एक शानदार क्रिकेटर है, बस उसमें अभी थोड़े कॉन्फिडेंस की कमी है, और उन्हें उम्मीद है कि स्टार ऑलराउंडर जल्द अपना फॉर्म हासिल कर लेंगे। पाकिस्तान 6 अक्टूबर को हैदराबाद में नीदरलैंड से भिड़ेगा।

4. पैट कमिंस ने भारत के गेंदबाजों से निपटने के लिए ऑस्ट्रेलिया की योजना और प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ा खुलासा किया

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेले जाने वाले अपने पहले क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 मैच में भारत के स्पिन अटैक से निपटने के लिए अपने बल्लेबाजों की योजना का खुलासा किया और संकेत दिए कि वे राजकोट ODI में हाल ही में खेली टीम को दोबारा आजमा सकते हैं। पैट कमिंस ने कहा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज काफी स्पिन खेलते हैं, और उन्हें भारतीय परिस्थितियों का काफी अंदाजा है, जो उन्हें इस बड़े मैच में मदद करेगा।

5. पहले वर्ल्ड कप 2023 मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार के बाद छलका जोस बटलर का दर्द

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने स्वीकार किया है कि 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन अपने बेस्ट के आस-पास तक नहीं थी, नतीजन उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ नौ विकेट की करारी मात झेलनी पड़ी। जोस बटलर ने कहा यह एक बेहद निराशाजनक दिन था, और न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को बुरी तरह से चित किया। इंग्लैंड के कप्तान ने यह भी कहा इस हार को झेल पाना बहुत मुश्किल है।

6. ICC ODI World Cup 2023: मैच 1, जाने इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मैच में कौन-कौन से रिकॉर्ड बने और टूटे

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में करारी शिकस्त दी। इस मैच में न्यूजीलैंड की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस मैच में कई रिकॉर्ड बने और टूटे भी हैं। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

7. ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए भगवामय हुई टीम इंडिया! पढ़ें पूरी खबर

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की शुरूआत 5 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड की 9 विकेट की जीत के साथ हो चुकी है। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 में अपने पहले मैच में 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया का सामना करने वाली है। इस मैच पहले टीम इंडिया एक नई प्रैक्टिस जर्सी में नजर आई है, जिसकी फोटो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। भारत की नई प्रैक्टिस जर्सी एक दम ऑरेंज या यूं कहें कि एकदम भगवा रंग की है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

8. वर्ल्ड कप 2023 के लिए नजरअंदाज किए जाने के बाद इस टीम ने वाशिंगटन सुंदर पर भरोसा दिखाया और सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए नजरंअदाज किए जाने के बाद Washington Sundar को उनकी घरेलू टीम तमिलनाडु ने उन्हें अपनी लीडरशिप क्षमता दिखाने का मौका दिया है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

9. World Cup 2023: भारतीय दर्शकों का भरा बाबर में खौफ, अब पाकिस्तानी फैंस को करवाना चाहते हैं बॉर्डर पार!

बाबर आजम ने कहा भारत में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मिल रहे आतिथ्य सत्कार से वे अभिभूत है, और उन्हें हैदराबाद में पूरी तरह से “घर जैसा” महसूस हो रहा है, लेकिन उन्हें वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी के बीच पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस की कमी खल रही है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

10. ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप के आयोजन से भारतीय अर्थव्यवस्था को होने जा रहा है इतने करोड़ का फायदा

बैंक ऑफ बड़ौदा के एक अर्थशास्त्री ने अनुमान लगाया है कि क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के भारत में आयोजन से भारतीय अर्थव्यवस्था को करीब 2.4 बिलियन का बूस्ट मिलने जा रहा है। अगर इसे भारतीय रुपयों में मापें तो यह करीब 20 हजार करोड़ से अधिक है। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

11. ENG vs NZ: न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप में जीत से किया आगाज, एकतरफा मुकाबले में इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का पहला मैच आज 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस एकतरफा मैच को न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से अपने नाम कर लिया है। न्यूजीलैंड के लिए डेवाॅन काॅन्वे (152*) और रचिन रविंद्र (123*) ने शानदार शतकीय पारियां खेली। (यहां पढ़िए पूरी खबर)

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए