ODI World Cup 2023: बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की सबसे मजबूत संभावित प्लेइंग XI
इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका में 6 मुकाबलों में 4 अंक के साथ पाकिस्तान छठवें पायदान पर है।
अद्यतन - Oct 30, 2023 5:54 pm

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 31वां मुकाबला 31 अक्टूबर को कोलकाता के ईडन गार्डंस में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। पाकिस्तान की बात की जाए तो उनका प्रदर्शन अभी तक इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में काफी निराशाजनक रहा है। टीम को लगातार चार हार झेलनी पड़ी है।
पाकिस्तान को अपने पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच को पाकिस्तान एक विकेट से हारा था। इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका में 6 मुकाबलों में 4 अंक के साथ पाकिस्तान छठवें पायदान पर है।
पाकिस्तान की संभावित XI बांग्लादेश के खिलाफ:
ओपनर: अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल हक

इस समय खेले जा रहा है आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की ओर से अब्दुल्ला शफीक ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। उन्होंने पांच मैच में 52 के ऊपर के औसत और 94 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 264 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक मौजूद है।
इमाम उल हक ने भी अभी तक पाकिस्तान की ओर से काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। उन्होंने 27 के औसत और 90 के स्ट्राइक रेट से 6 मैच में 162 रन बनाए हैं।
मिडिल ऑर्डर: बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद और सउद शकील

बाबर आजम ने अभी तक छह मैच में सिर्फ 207 रन बनाए हैं। उनका प्रदर्शन अभी तक इस टूर्नामेंट में इतना अच्छा नहीं रहा है। जिन मुकाबलों में बाबर आजम को अच्छी शुरुआत मिली उसमें वो बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।
मोहम्मद रिजवान की बात की जाए तो वो पाकिस्तान के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। मोहम्मद रिजवान ने श्रीलंका के खिलाफ 131 रनों की नाबाद मैच जिताऊं पारी खेली थी। उन्होंने अभी तक 66.60 के औसत और 97.36 के स्ट्राइक रेट से 333 रन बनाए हैं।
इफ्तिखार अहमद श्रीलंका के खिलाफ 10 गेंद में 22* रन की पारी खेली थी। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ भी 40 रनों की पारी खेल टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था। सउद शकील अपने नंबर पांच पर काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। वो इस समय जबरदस्त फॉर्म में है।
ऑलराउंडर: शादाब खान और मोहम्मद नवाज

शादाब खान पाकिस्तान के उपकप्तान है लेकिन उन्होंने अभी तक ना तो बल्लेबाजी से और ना ही गेंदबाजी से अच्छा प्रदर्शन किया है। शादाब खान ने अभी तक 5 मैच में 29.25 के औसत से सिर्फ 117 रन बनाए हैं और सिर्फ दो विकेट हासिल किए हैं। सोनी जल्द से जल्द वापस फॉर्म में आना बेहद जरूरी है।
मोहम्मद रिजवान भी अभी तक अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे हैं। सबसे खराब बात यह है कि जब भी टीम को उनकी जरूरत पड़ी है वो ना तो गेंदबाजी से और ना ही बल्लेबाजी से अच्छा प्रदर्शन दिखा पाए हैं।
गेंदबाज: शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर और हारिस रउफ

टीम के गेंदबाजों की बात की जाए तो शाहीन शाह अफरीदी ने अभी तक 22.76 के औसत से 13 विकेट अपने नाम किए है। टीम को जब भी उनकी जरूरत पड़ी है उन्होंने विकेट चटकाए हैं।
मोहम्मद वसीम जूनियर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में चोटिल हसन अली की जगह टीम में शामिल किया था। उन्होंने इस मैच में 10 ओवर में 50 रन देखकर दो विकेट झटके थे।
हारिस रउफ का प्रदर्शन अभी तक अपनी टीम के लिए उतना अच्छा नहीं रहा है और उन्होंने काफी रन लुटाए हैं। हालांकि अब उन्हें अच्छी गेंदबाजी करना बेहद जरूरी है।