Virat Kohli ने आज ही के दिन Lords में Team India को जीत दिलाने के लिए किया था कुछ ऐसा कारनामा, जिसने बटोरी खूब सुर्खियां - क्रिकट्रैकर हिंदी

Virat Kohli ने आज ही के दिन Lords में Team India को जीत दिलाने के लिए किया था कुछ ऐसा कारनामा, जिसने बटोरी खूब सुर्खियां

कोहली ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में दूसरे टेस्ट में कुछ ऐसा किया था, जिसने खूब सुर्खियां बटोरी।

Virat Kohli (Photo Source: Twitter)
Virat Kohli (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम जब साल 2021 में इंग्लैंड दौरे के लिए गई थी, उस समय विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान थे। 2021 में खेले गए इन दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैच काफी चर्चा में रहा था, क्योंकि किंग कोहली ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के दूसरे टेस्ट में कुछ ऐसा किया था, जिसने खूब सुर्खियां बटोरी। बता दें दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।

जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने बहुत अच्छी शुरुआत की। बता दें केएल राहुल के 129 रन और रोहित शर्मा के 83 रन की बदौलत पहली पारी में भारत ने 364 रन बनाए। वहीं इस बीच इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने शानदार पांच विकेट लिए, जबकि ओली रॉबिन्सन और मार्क वुड ने दो-दो विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी पारी को समेट दिया। इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम ने भारत को कड़ी टक्कर देते हुए 391 रन बनाए।

इंग्लिश टीम की ओर से कप्तान जो रूट ने 180 रनों की नाबाद पारी खेली और साथ ही जॉनी बेयरस्टो ने 57 और रोरी बर्न्स ने 49 रन बनाए। वहीं तीसरी पारी की शुरुआत के दौरान भारतीय टीम के लिए हालात बदलने लगे क्योंकि वे जल्दी-जल्दी विकेट खोने लगे। केएल राहुल और रोहित शर्मा बड़ी पारी खेलने में असफल रहे और क्रमशः 5 और 21 के मामूली स्कोर पर आउट हो गए। हालांकि, मध्य क्रम में 100 रन की पार्टनरशिप करते हुए चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने काफी हद तक टीम इंडिया को संभाला।

अगर मैं किसी को भी उनके खिलाड़ियों के सामने हंसते हुए देखा तो फिर देखना- विराट कोहली

लेकिन दोनों खिलाड़ी अंतिम दिन जल्दी आउट हो गए और इसके साथ ही टीम इंडिया की मुश्किलें और बढ़ गईं, क्योंकि निचले मध्यक्रम के बल्लेबाज मामूली स्कोर पर ही सस्ते में आउट हो गए। लेकिन खेल में रोमांचक मोड़ तब आया जब जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी निचले क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आए और इस जोड़ी ने शानदार 89 रन की साझेदारी की। दोनों खिलाड़ी नाबाद रहे, शमी ने 70 गेंदों में 56 रन बनाए, जबकि बुमराह ने 64 गेंदों में 34 रन बनाए, जिससे टीम इंडिया ने पारी घोषित करने से पहले 298 रन बनाए।

लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजी करने से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने खिलाड़ियों को मोटिवेट करने के लिए कुछ ऐसा कहा, जिसने ना सिर्फ टीम इंडिया को जीत दिलाने में मदद की, बल्कि यह काफी सुर्खियों में छाया रहा। दरअसल, विराट कोहली ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों से कहा कि, अगर मैं किसी को भी उनके खिलाड़ियों के सामने हंसते हुए देखा तो फिर देखना क्या होता है। समझ गए? 60 ओवरों तक उन्हें नरक जैसा महसूस होना चाहिए। भारतीय गेंदबाजी यूनिट ने जोरदार प्रदर्शन किया और मोहम्मद सिराज ने चार विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह और ईशांत शर्मा ने क्रमशः तीन और दो विकेट लेकर इंग्लैंड को 120 रनों पर ही ढेर कर दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 151 रनों से रोमांचक जीत हासिल कर ली।

यहां पढ़ें: एक्सपर्ट पैनल और Ravi Shastri ने चुनी भारत की Asia Cup स्क्वॉड, इन दो खिलाड़ियों को नहीं किया शामिल

close whatsapp