विराट के एक और वीडियो ने लगाई आग, बीच मैच में सौरव गांगुली को घूर रहे थे कोहली!
RCB और DC मैच का एक वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल।
अद्यतन - Apr 19, 2023 2:58 pm

IPL 2023 में विराट कोहली (Virat Kohli) और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की दुश्मनी खुलकर सामने आ चुकी है, जिसका नजारा RCB और DC के बीच हुए मैच के दौरान देखने को मिला। वहीं इस मैच के कई वीडियो वायरल हुए थे, इसकी कड़ी में एक और नया वीडियो सामने आया है।
विराट कोहली ने नहीं मिलाया था सौरव गांगुली से हाथ
जी हां, RCB ने इस मैच में दिल्ली टीम को मात दी थी, वहीं मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे। इसी दौरान जब विराट कोहली का सामना सौरव गांगुली से हुआ, तो कोहली ने दादा को इग्नोर कर दिया और आगे बढ़ गए।
सौरव गांगुली को कैसे घूर रहे थे पूर्व कप्तान विराट कोहली
*RCB और DC मैच का एक वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल।
*इस वायरल हुए वीडियो में नजर आ रहे थे पूर्व कप्तान विराट कोहली।
*बल्लेबाजी के लिए तैयार बैठे विराट के सामने से गुजरे थे सौरव गांगुली।
*इस दौरान दादा को घूर-घूर कर देख रहे थे विराट कोहली वीडियो में।
विराट कोहली और सौरव गांगुली का ये वीडियो हो रहा है वायरल
The way Virat Kohli looked at ganguly pic.twitter.com/pLoAzyn9EI
— itz_mksoni25 (@_itz_mksoni25) April 17, 2023
आज भी धोनी को सब कुछ मानते हैं विराट कोहली
दूसरी ओर CSK टीम का सामना RCB से हुआ था, जिसमें चेन्नई टीम ने बाजी मारी थी। वहींं मैच के बाद काफी देर तक RCB टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली धोनी से बात कर रहे थे, साथ ही मैच के अगले दिन विराट ने माही से गले मिलते हुए अपनी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर की थी।