'हमें सिर्फ तेंदुलकर ने अच्छा खेला' भारत की पहले टेस्ट में करारी हार के बाद Allan Donald ने दिया चौंकाने वाला बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘हमें सिर्फ तेंदुलकर ने अच्छा खेला’ भारत की पहले टेस्ट में करारी हार के बाद Allan Donald ने दिया चौंकाने वाला बयान

साउथ अफ्रीका ने भारत को पहले टेस्ट मैच में पारी और 32 रनों से हराया था। 

Allan Donald. (Photo by Henry Browne/Getty Images)
Allan Donald. (Photo by Henry Browne/Getty Images)

SA vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां पर दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। बता दें कि इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को मेजबान साउथ अफ्रीका ने पारी और 32 रनों से बुरी तरह हराया था।

तो वहीं इस मुकाबले में अपनी काबिल बल्लेबाजी के लिए जाने वाली भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया। केएल राहुल और विराट कोहली को छोड़ दें तो बाकी सभी खिलाड़ियों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था।

दूसरी ओर, अब भारत की बल्लेबाजी को लेकर साउथ अफ्रीकी टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड (Allan Donald) ने बड़ा बयान दिया है। डोनाल्ड का कहना है कि साउथ अफ्रीका में सिर्फ सचिन तेंदुलकर ने ही अच्छा क्रिकेट खेला है।

Allan Donald ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए एक इंटरव्यू में एलन डोनाल्ड ने कहा- यहां मुकाबला करना कोई आसान बात नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की तुलना में साउथ अफ्रीका में हर दिन गेंद इधर-उधर घूमती है। यदि आपका फुटवर्क 100 फीसदी नहीं है तो आप मुश्किल में हैं।

मैं सिर्फ एक व्यक्ति को जानता हूं जिसने हमें अच्छा खेला, वो थे सचिन तेंदुलकर। उसने मिडिल स्टंम्प पर खड़े होने के बजाए आगे बढ़कर ट्रिगर करना चाहा। उसने गेंद को आगे बढ़कर गेंद को आश्चर्यजनक ढंग से छोड़ा था। अगर आप यहां गेंद को अच्छे से छोड़ेंगे तो रन बना सकते हैं।

डोनाल्ड ने आगे कहा- आपको गेंदबाजों को अपने पास लाना होगा। अगर वे ऐसा कर सकते हैं, तो आप स्कोरिंग करने लग जाएंगे। यहां बल्लेबाजी करना कठिन है। हालांकि, केपटाउन में बहुत अच्छी टेस्ट पिच होगी।

ये भी पढ़ें- IPL 2024: ‘सेल्समैन का स्किल अच्छा है’ LSG के मालिक संजीव गोयनका के साथ अपनी बातचीत में Justin Langer ने किया बड़ा खुलासा

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए