IND vs PAK मैच से पहले Mohammad Rizwan का बड़ा दावा, कहा- हमारे गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को ही नहीं बल्कि उनके…….
Mohammad Rizwan ने कहा कि, हमारे तेज गेंदबाजों ने हमें नंबर 1 स्थान पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है।
अद्यतन - सितम्बर 9, 2023 10:49 अपराह्न

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 10 सितंबर यानी कल एशिया कप (Asia Cup) का सुपर 4 स्टेज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण होगा। हालांकि, इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने बड़ा दावा किया है।
दरअसल उनका कहना है कि भारतीय खिलाड़ियों पर ही नहीं बल्कि उनके गेंदबाज बाकी टीमों के खिलाड़ियों पर भी भारी पड़ेंगे क्योंकि उनकी टीम के पास दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज हैं। बता दें मोहम्मद रिजवान ने यह बात मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल कि क्या भारतीय खिलाड़ी वाकई पाक गेंदबाज को नहीं खेल सकते पर दिया।
पल्लेकेले में एशिया कप ग्रुप ए मैच में शाहीन शाह अफरीदी द्वारा भारत के बल्लेबाजों को परेशान किया। जिसके बाद मोहम्मद रिजवान से मीडिया ने इसे लेकर सवाल किया। जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, हमारे तेज गेंदबाजों ने हमें नंबर 1 स्थान पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है। हम जिन तीन तेज गेंदबाजों की बात कर रहे हैं, वो सिर्फ भारतीय टॉप ऑर्डर के लिए ही नहीं बल्कि हर टीम के लिए मुश्किल खड़ी करने वाले हैं। वे प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं।
हमारे पास भी योजना होगी जब उनके गेंदबाज हमारे खिलाफ होंगे- मोहम्मद रिजवान
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, अगर आप हमारी बेंच स्ट्रेंथ को देखें, तो वह भी बहुत अच्छी है और यही कारण है कि हम टॉप पर पहुंच गए हैं। उनके बल्लेबाजों ने भी हमारे गेंदबाजों का ज्यादा सामना नहीं किया है। उन्होंने शुरुआती विकेट खो दिए लेकिन उन्होंने बोर्ड पर 270 के करीब स्कोर खड़ा किया। इसी तरह, हमारे पास भी योजना होगी जब उनके गेंदबाज हमारे खिलाफ होंगे। भारत के पास अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है।
मोहम्मद रिज़वान ने आगे कहा कि, भारत के पास भी दुनिया के कुछ बेस्ट गेंदबाज हैं जो हमें चुनौती देंगे। लेकिन प्रोफेशनल होने के नाते, हमें जवाबों के साथ तैयार रहना चाहिए। दरअसल पाकिस्तानी फैंस चाहते हैं कि हम जीतें और भारतीय फैंस चाहते हैं कि हम हारें। यह स्वाभाविक है। यह सिर्फ अपने देश के लिए प्यार है। जहां तक हमारा सवाल है तो हमने पिछले कुछ सालों में बहुत मेहनत की है। जिसका परिणाम अब दिख रहा है। इसलिए हम रविवार को अपना बेस्ट देंगे।
बता दें मोहम्मद रिजवान के अलावा कोलंबो में मीडिया से बातचीत करते हुए शुभमन गिल (Shubman Gill) ने कहा कि, हम पाकिस्तान के खिलाफ उतनी बार नहीं खेलते जितना हम कुछ अन्य टीमों के खिलाफ खेलते हैं। हम सभी जानते हैं कि उनका गेंदबाजी आक्रमण काफी अच्छा है।