PAK vs SA 2025: मिलर-कोएट्जी हुए बाहर, नई जिम्मेदारी के साथ डोनोवन फरेरा संभालेंगे टी20I टीम की कप्तानी
28 अक्टूबर से रावलपिंडी में शुरू होगी टी20 सीरीज।
अद्यतन - Oct 24, 2025 2:59 pm

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज 28 अक्टूबर से रावलपिंडी में शुरू होने जा रही है। लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले ही साउथ अफ्रीका को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर, तेज गेंदबाज जेराल्ड कोएट्जी और युवा पेसर क्वेना मफाका चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं।
मिलर को इस दौरे के लिए टीम का कप्तान बनाया गया था क्योंकि नियमित कप्तान एडन मार्कराम को आराम दिया गया है। लेकिन ट्रेनिंग के दौरान उन्हें दाईं जांघ में ग्रेड-1 हैमस्ट्रिंग स्ट्रेन हो गया, जिसकी पुष्टि स्कैन रिपोर्ट से हुई।
इसके बाद मेडिकल टीम ने उन्हें तुरंत रीहैबिलिटेशन प्रोग्राम में शामिल कर लिया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बयान जारी कर बताया कि मिलर को विशेषज्ञों की सलाह पर एक संरचित पुनर्वास प्रक्रिया से गुजरना होगा।
फेरेरा को मिली साउथ अफ्रीका की कप्तानी
मिलर की गैरमौजूदगी में अब डोनोवन फेरेरा को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। फेरेरा ने हाल ही में नामीबिया के खिलाफ एकमात्र टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका की कप्तानी की थी हालांकि, वह मैच टीम हार गई थी।
तेज गेंदबाज जेराल्ड कोएट्जी को पेक्टोरल मसल इंजरी के चलते पाकिस्तान दौरे की पूरी व्हाइट-बॉल सीरीज़ (टी20 और वनडे दोनों) से बाहर कर दिया गया है। कोएट्ज़ी को यह चोट नामीबिया के खिलाफ टी20 मैच के दौरान लगी थी, जब उन्होंने सिर्फ 1.3 ओवर ही फेंके और फिर मैदान छोड़ दिया।
वहीं युवा लेफ्ट-आर्म पेसर क्वेना मफाका भी हैमस्ट्रिंग स्ट्रेन की वजह से बाहर हो गए हैं, जो उन्हें घरेलू फर्स्ट-क्लास मैच के दौरान लगी थी। इन खिलाड़ियों की जगह साउथ अफ्रीका ने मैथ्यू ब्रेट्जके और टोनी डी ज़ॉर्जी को टी20 टीम में शामिल किया है। वहीं, कोएट्जी की जगह वनडे स्क्वॉड में तेज गेंदबाज ऑटनिल बार्टमैन को जगह दी गई है।
टी20 सीरीज का पहला मैच 28 अक्टूबर को रावलपिंडी में खेला जाएगा, जबकि तीन मैचों की वनडे सीरीज़ 4 नवंबर से फैसलाबाद में शुरू होगी। टी20 टीम 23 अक्टूबर को इस्लामाबाद के लिए रवाना होगी।
इस दौरे से साउथ अफ्रीका के कई युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा, खासकर ब्रेविस, ब्रेट्जके और फेरेरा जैसे नामों को। टीम अनुभव और युवा जोश के मेल से नई चुनौती के साथ मैदान में उतरेगी।