तीसरे वनडे के दौरान रेतीले तूफान ने की खिलाड़ियों की हालत पतली - क्रिकट्रैकर हिंदी

तीसरे वनडे के दौरान रेतीले तूफान ने की खिलाड़ियों की हालत पतली

पाकिस्तान ने तीसरा वनडे 53 रनों से जीतकर घरेलू सीरीज 3-0 से अपने नाम की।

West Indies v Pakistan. (Photo Source: Sony Sports)
West Indies v Pakistan. (Photo Source: Sony Sports)

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 13 जून को मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मैच के दौरान खिलाड़ियों को मास्क पहनकर खेलते हुए देखा गया। दरअसल, पूरे मुल्तान में कथित तौर पर एक रेतीला तूफान आया, जिसके कारण मैच को बीच में ही रोकना पड़ा और यहां तक कि दो ओवर भी कम कर दिए गए।

मैच के दौरान रेतीली आंधी के कारण हालात इस हद तक अनियंत्रित हो गए कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों और अंपायरों के पास मैदान छोड़ने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था। रेतीले तूफान के कारण मैदान में कुछ भी साफ नहीं दिखाई दें रहा था, दृश्यता बहुत  कम हो गई, और यहां तक कि कुछ खिलाड़ी हाथों से आंखें ढके भी नजर आए, वहीं कुछ खिलाड़ी तो मास्क पहने हुए भी नजर आए।

रेतीले तूफान ने मुल्तान में खिलाड़ियों की हालत की पतली

मुल्तान में खेले गए इस वनडे मैच के दौरान वेस्टइंडीज के गेंदबाज मास्क और ग्लास पहनकर गेंदबाजी करते हुए नजर आए, लेकिन अंत में इस मुकाबले को बीच में कुछ देर के लिए रोकना ही पड़ा।

हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज दोनों टीमों ने बिना किसी असुविधा के 48-48 ओवर पूरे किए, और अंत में मेजबान टीम ने अंतिम मुकाबला 53 रनों से जीतकर यह घरेलू सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली।

अगर मैच की बात करे तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इमाम-उल-हक (62) और शादाब खान (86) की बेहतरीन परियों के बदौलत 48 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाए। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज टीम 216 रनों पर सिमट गई, और अंततः उन्हें यह मैच 53 रनों से गंवाना पड़ा।

इस मैच में अकील हुसैन (37 गेंद में 60 रन) ने वेस्टंडीज के लिए सर्वाधिक रन बनाए, जबकि शादाब खान, जिन्होंने 86 रनों की शानदार पारी के साथ चार विकेट भी लिए, पाकिस्तान के लिए बेतरीन प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी रहे।

close whatsapp