अब तो नासिर हुसैन को भी भारत की तारीफ के लिए पाकिस्तानियों को देनी पड़ रही है सफाई! - क्रिकट्रैकर हिंदी

अब तो नासिर हुसैन को भी भारत की तारीफ के लिए पाकिस्तानियों को देनी पड़ रही है सफाई!

नासिर हुसैन ने पाकिस्तान और भारत के बीच के सबसे बड़े अंतर का खुलासा किया।

Nasser Hussain. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)
Nasser Hussain. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर नासिर हुसैन ने सोशल मीडिया ट्रोल्स को करारा जवाब देते हुए बताया कि आखिर उन्हें क्यों लगता है कि भारत की बल्लेबाजी यूनिट पाकिस्तान की तुलना में कहीं बेहतर है, और साथ ही ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में समाप्त हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में दोनों एशियाई पक्षों के बीच वास्तव में क्या अंतर था।

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ने आगे यह भी कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान पाकिस्तान की बल्लेबाजी में कोई गहराई नहीं थी, क्योंकि उनके पास भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव जैसे शानदार मध्य-क्रम के बल्लेबाजों और पावर-हिटर्स की कमी थी।

पाकिस्तान की बल्लेबाजी में कोई गहराई नहीं है: नासिर हुसैन

नासिर हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स के हवाले से कहा: “ट्विटर पर लोग मेरी आलोचना कर रहे थे कि ‘आप भारत के बारे में जिस तरह की बाते करते हैं, वैसी पाकिस्तान के बारे में क्यों नहीं करते’। यह बिल्कुल अलग बात है। पाकिस्तान की बल्लेबाजी में कोई गहराई नहीं है, जैसा कि हमने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में आखिरी कुछ ओवरों में देखा, उनके पास सूर्यकुमार यादव या हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी नहीं हैं, जो आकर सीधे हमला बोल सकें।

हां, लेकिन पाकिस्तान के पास बेहतरीन गेंदबाजी लाइन-अप है। इसलिए, यदि वे बोर्ड पर छोटा टोटल भी पोस्ट करते प्राप्त करते हैं, तो भी वे मैच में होते हैं, और उनकी जीत की संभावना होती है। एडिलेड ओवल जैसी पिच पर अगर भारत इंग्लैंड के खिलाफ मजबूत टोटल पोस्ट नहीं करता है, तो आप खेल से बाहर हो जाते हैं, और सेमीफाइनल में यही हुआ। लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि भारत के पास दमदार खिलाड़ी हैं। सच कहूं तो भारत के साथ समस्या खिलाड़ियों की नहीं, मानसिकता की है। उन्हें एक इयोन मोर्गन जैसे कप्तान की जरूरत है, जो कहे कि 20 ओवरों के लिए सब कुछ भूलकर फ्रीडम के साथ खेलो।”

आपको बता दें, इंग्लैंड ने दूसरे सेमीफाइनल में भारत को दस विकेट से एडिलेड ओवल में मात दी थी, जिसके बाद फाइनल में MCG में पाकिस्तान को पांच विकेट से मात देकर टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीता था।

close whatsapp