पाकिस्तान फैन

“बाबर की बल्लेबाजी देखने के लिए बेचा था अपना ट्रैक्टर, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने….”- पाक फैन का बड़ा खुलासा

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने पाकिस्तान को छह रनों से हराया था।

Pakistani Fan (Photo Source: X)
Pakistani Fan (Photo Source: X)

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में 9 जून को भारत-पाकिस्तान के बीच एक हाई वोल्टेज मुकाबला खेला गया था। इस रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए दोनों देशों के फैन लाखों रूपये खर्च करके अमेरिका पहुंचे थे। इसमें से एक पाकिस्तानी फैन ऐसा था जिसने न्यूयॉर्क में भारत-पाकिस्तान मैच देखने के लिए अपना ट्रैक्टर ही बेच ही दिया था।

हालांकि, इस मैच के बाद पहुंचकर उसे निराश होना पड़ा क्योंकि उस मैच में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया था। पाकिस्तान की हार के बाद वो ट्रैक्टर वाला फैन काफी ज्यादा हताश और निराश दिखा। अब वही शख्स भारत और अमेरिका का मैच देखने पहुंचा, जहां सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी देखकर उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने सूर्या की बल्लेबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

भारत-पाकिस्तान मैच के लिए फैन ने बेच दिया अपना ट्रैक्टर

IND vs USA मैच के बाद उस पाकिस्तानी फैन ने कहा कि, “आपको पता है कि मैं 3000 डॉलर में अपना ट्रैक्टर बेचकर भारत-पाकिस्तान मैच देखने के लिए लिए आया था जिसमें हम हारे थे। मैं काफी मायूस था। लेकिन भारतीयों ने मुझे काफी सपोर्ट किया था। मुझे काफी अच्छे-अच्छे संदेश भेजे थे कि मुझे लगा कि मुझे भारत-अमेरिका मैच में भारत को सपोर्ट करना चाहिए।”

उस फैन ने आगे कहा कि, “मैं एक बात और कहना चाहता हूं कि मैं ट्रैक्टर बेचकर बाबर आजम का मैच देखने के लिए आया हूं लेकिन आज सूर्या (सूर्यकुमार यादव) ने मेरा दिल जीत लिया। उन्होंने बहुत अच्छा खेला, बहुत मजा आया। ट्रैक्टर के पैसे इंडिया ने वसूल करवा दिए।”

वहीं भारत-अमेरिका मैच की बात करें तो अमेरिकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 110 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 18.2 ओवरों में 111 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की जीत में अर्शदीप सिंह के 4 विकेट और सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक का अहम योगदान रहा। टीम इंडिया का अब अगला मुकाबला 15 जून को कनाडा के खिलाफ होगा।

close whatsapp