कप्तान तो शिखर धवन जैसा होना चाहिए, टीम के खिलाड़ियों को कभी निराश नहीं होने देते! - क्रिकट्रैकर हिंदी

कप्तान तो शिखर धवन जैसा होना चाहिए, टीम के खिलाड़ियों को कभी निराश नहीं होने देते!

इंस्टाग्राम पर शिखर धवन ने एक डांस रील की शेयर।

Image Credit- Instagram
Image Credit- Instagram

IPL में पंजाब किंग्स की टीम अपने कप्तान बदलने के लिए मशहूर है, वहीं इस साल टीम की कप्तान गब्बर यानी की शिखर धवन (Shikhar Dhawan) कर रहे हैं। दूसरी ओर अपनी इंस्टा रील्स के लिए मशहूर धवन ने पंजाब टीम में भी माहौल बना रखा है और उसकी एक झलक हाल ही में देखने को मिली थी।

कुछ मैचों से बाहर चल रहे हैं शिखर धवन

जी हां, कप्तान शिखर धवन ने पंजाब टीम से पिछले कुछ मैच नहीं खेले हैं, जिसका कारण है उनको लगी चोट और गब्बर की जगह टीम की कप्तानी सैम करन कर रहे हैं। वहीं खबर ये है की आज होने वाले मैच में धवन टीम में फिर से वापसी कर सकते हैं।

शिखर धवन जैसा स्वैग शायद ही किसी कप्तान का है

*इंस्टाग्राम पर शिखर धवन ने एक डांस रील की शेयर।
*इस वीडियो में उनके साथ अर्शदीप और हरप्रीत बरार हैं।
*तीनों ने मिलकर पंजाबी गाने पर किया एक कमाल का डांस।
*इस दौरान शिखर धवन ने पहन रखी थी पगड़ी और काला कुर्ता पजामा।

 डांस वाली ये रील वायरल हो रही है शिखर धवन की

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)

आज पंजाब टीम का सामना होगा LSG से

वहीं आज IPL में पंजाब टीम का सामना LSG से होगा, जहां पंजाब टीम ने अभी तक 7 मैच खेले हैं जिसमें से टीम को 4 में जीत मिली है और 3 में हार का सामना करना पड़ा है। LSG टीम ने भी अभी तक 7 मैचों में 4 जीत हासिल की है, दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

क्या आज का मुकाबला भी होने वाला है रोमांचक?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)

close whatsapp