वर्ल्ड कप से पहले PCB ने बुलाई रिव्यू मीटिंग, पुराने मैनेजमेंट पर लगाए बड़े आरोप - क्रिकट्रैकर हिंदी

वर्ल्ड कप से पहले PCB ने बुलाई रिव्यू मीटिंग, पुराने मैनेजमेंट पर लगाए बड़े आरोप

पाकिस्तान ने आज ही वर्ल्ड कप 2023 के लिए किया अपनी टीम का ऐलान।

PCB (Image Credit- Twitter)
PCB (Image Credit- Twitter)

वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल आ गया है। नया विवाद एशिया कप रिव्यू मीटिंग के बाद हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के उस फैसले से नाखुश थे, जिसमें वर्ल्ड कप से जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले की जाने वाली रिव्यू मीटिंग में कप्तान बाबर आजम से कड़े सवाल पूछे जाने थे।

पीसीबी चेयरमैन जका अशरफ ने ये मीटिंग बुलाई थी, जिसमें कप्तान बाबर आजम, हेड कोचट ग्रैंड ब्रैडबर्न, सीईओ सलमान नसीर, हेड ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेट उस्मान वाही और पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक शामिल थे। वहीं डॉ. सोहेल सलीम ने खिलाड़ियों की चोटों और आगे होने वाली रिहैब प्लान के बारे में भी जानकारी दी।

इस मीटिंग में मौजूद सभी लोगों ने टीम के प्रदर्शन, खिलाड़ियों की फिटनेस और टीम के प्रदर्शन में सुधार लाने के बारे में बात की। इसके साथ ही इस मुद्दे पर भी चर्चा की गई कि कैसे खिलाड़ियों के कार्यभार के संबंध में मैनेजमेंट बेहतर अप्रोच और रणनीति का पालन कर सकती है।

पाकिस्तान के लिए खेलने से पहले ही थक गए थे प्लेयर्स

प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जका अशरफ ने क्रिकेट पाकिस्तान के हवाले से कहा, “मीटिंग में पता चला कि पिछले मैनेजमेंट ने बहुत सारे खिलाड़ियों को लीग क्रिकेट खेलने की अनुमति दी थी, जिससे वे अपने पाकिस्तान के लिए खेलने से पहले थक गए थे। लेकिन आगे बढ़ते हुए हम खिलाड़ियों के कार्यभार से निपटने और राष्ट्रीय कर्तव्य को प्राथमिकता देने के लिए एक अच्छा प्लान बनाने पर सहमत हुए हैं।

वहीं आपको बता दें कि, इंजमाम-उल-हक, जो मेडिकल इमरजेंसी के कारण बैठक में शामिल नहीं हो सके, उन्होंने बाद में अपना इनपुट देने के लिए जका अशरफ से मुलाकात की। मीटिंग के बाद, इंजमाम ने आईसीसी विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान किया। इसकी आधिकारिक घोषणा शुक्रवार सुबह लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 11:15 बजे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की गई।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के लिए गणपति बप्पा को मिला ये संदेश

close whatsapp