बहिष्कार नहीं, विश्व कप में पाकिस्तान को हराकर बदला ले भारत: सुनील गावस्कर - क्रिकट्रैकर हिंदी

बहिष्कार नहीं, विश्व कप में पाकिस्तान को हराकर बदला ले भारत: सुनील गावस्कर

Sunil Gavaskar. (Photo by Pal Pillai/IDI via Getty Images)
Sunil Gavaskar. (Photo by Pal Pillai/IDI via Getty Images)

पुलवामा हमले को लेकर पूरे देश में विश्व कप में पाकिस्तान के होने वाले मैच के बहिष्कार की मांग की जा रही है। राजनीतिज्ञ,सेलेब्रिटीज,खिलाड़ी, क्रिकेट क्लब, क्रिकेट संघ और बीसीसीआई भी पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच का बहिष्कार करने के साथ ही पाकिस्तानी टीम को विश्व कप से बाहर निकलवाने की मांग की जा रही है। ऐसे में पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने अलग राय देते हुए कहा कि भारत को विश्व कप में पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच का बहिष्कार करने की जगह उसे हराकर बदला लेना चाहिये।

इस तरह से आप पाकिस्तान को उपहार दे दोगे

मैच का बहिष्कार करने से आप पाकिस्तान को दो अंकों को उपहार देकर अपनी स्थिति कमजोर कर सकते हो। यह रास्ता सही नहीं है। इंडिया टुडे से खास बातचीत में सुनील गावस्कर ने कहा कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के मैच का बहिष्कार करना सही रास्ता नहीं है। यदि हम विश्व कप में इस मैच का बहिष्कार करते हैं तो हमको भारी नुकसान होगा और हमारी स्थिति विश्व कप में कमजोर हो जाएगी।

हराकर विश्व कप से पाकिस्तान को बाहर करना ही सही रास्ता होगा

उन्होंने कहा कि हमें उनके साथ खेल कर हराना ही सबसे सही रास्ता होगा। इस तरह से विश्व कप से बाहर करने से हमें कोई फायदा नहंीं होगा। हरभजन सिंह ने कहा है कि वह पुलवामा हमले के बाद तत्काल पाकिस्तान के साथ किसी तरह के संबंध रखने के खिलाफ हैं। विश्व कप में पाकिस्तान के मैच का बहिष्कार करना चाहिये। उन्होंने कहा कि क्रिकेट और विश्व कप से पहले देश है।

हरभजन,गांगुली,अजहर कर चुके हैं बायकाट की मांग

पुलवामा में हमला करके आतंकियों ने हमारे सीआरपीएफ के 40 जवानों की कुर्बानी ली है। उसको देखते हुए यही लगता है कि पाकिस्तान के साथ विश्व कप में नहीं खेलना चाहिये। हरभजन सिंह की तरह सौरव गांगुली और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी पाक के साथ होने वाले मैच का बहिष्कार करने की मांग की है।

क्रिकेट क्लबों ने इस तरह निकाला है गुस्सा

वहीं क्रिेकेट क्लब आफ इंडिया,पंजाब क्रिकेटर्स एसोसिएशन,राजस्थान क्रिकेटर्स एसोसिएशन ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों के अपने यहां पर लगे पोस्टरों और तस्वीरों को उतरवा कर भड़ास निकाली है तथा पाक के साथ क्रिकेट संबंधों को समाप्त करने की मांग की है।

close whatsapp