IPL टीम की मालकिन प्रीति ज़िंटा का कमज़ोर क्रिकेट नॉलेज आया सामने, लोगों ने इस तरह उड़ाया मज़ाक़
अद्यतन - जनवरी 8, 2019 12:19 अपराह्न

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार चार मैचों की टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया। सिडनी में हुआ सीरीज का चौथा टेस्ट और अंतिम टेस्ट मैच बारिश के कारण ड्रॉ समाप्त हुआ। टीम इंडिया को इस मैच में भले ही जीत से वंचित होना पड़ा लेकिन इसके बावजूद सीरीज 2-1 से उसके नाम रही।
जीत के बाद विराट कोहली की टीम ने जमकर जश्न मनाया। सोशल मीडिया पर भी बधाइयों का तांता लग गया। सभी लोग अपनी तरह से टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दे रहे थे। बॉलीवुड अभिनेत्री और किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा भी इस मामले में पीछे नहीं रहना चाहती थीं।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, प्रीति जिंटा ने अपने ट्वीट में लिखा कि मैन इन ब्लू को टेस्ट मैच जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनने पर बधाई। उन्होंने अपने ट्वीट में चेतेश्वर पुजारा का भी जिक्र किया। उन्होंने साथ में एक फोटो भी पोस्ट की, जिसमें टीम इंडिया गावस्कर बॉर्डर ट्रॉफी के साथ जीत का जश्न बनाती हुई दिखाई दे रही है। ट्वीट में हुई एक गलती पर बवाल मच गया और लोगों उनके कमजोर क्रिकेट ज्ञान पर उन्हें जमकर कोसा।

क्या थी ट्वीट में गलती : इस ट्वीट में गलती यह थी कि भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच जीतने वाली पहली एशियाई टीम नहीं, बल्कि टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली टीम है। कुछ फैंस ने तो सहज अंदाज में गलती का अहसास करा दिया लेकिन कुछ लोगों ने बॉलीवुड एक्ट्रेस की जमकर खिंचाई की। प्रीति ने भी बाद में इस ट्वीट को डिलीट कर दिया।
https://twitter.com/MiheerShah79/status/1082196652704714752
मीहिर शाह ने इस पर ट्वीट करते हुए कहा कि आधा ज्ञान बहुत खतरनाक होता है। उन्होंने कहा कि मैडम टीम इंडिया ने पहली बार टेस्ट सीरीज जीती है, टेस्ट मैच तो पहले भी जीते जा चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि भारत ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाला पहला एशियाई देश बन गया है। इससे पहले 1980-81, 1985-1986 और 2003-04 में भारत टेस्ट सीरीज ड्रा करवाने में सफल रहा था। इसके अलावा भारत को यहां सभी सीरीजों में हार का सामना करना पड़ा।