प्रिया की अदाओं पर अब चेन्नई सुपर किंग्स का ये खिलाड़ी हुआ बोल्ड ट्विट कर जताया अपना प्यार
अद्यतन - Feb 15, 2018 7:16 pm

भारत में इस समय इन्टरनेट में 18 साल की केरल में रहने वाली प्रिया प्रकाश वारियर के बारे बातें होना कम नहीं हो रही है और अब इसमें जो नया नाम जुड़ा है वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस आईपीएल सीजन में खेलने वाले वाले दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज लुंगीसानी एन्गीडी जो प्रिया की अदायों को दीवाने हो गयें है और इसका इज़हार उन्होंने अपने ट्विट के जरिये किया जो उन्होंने वेलेंटाइन डे वाले दिन किया था.
ये गेंदबाज भी हुआ बोल्ड
प्रिया प्रकाश वारियर की अदाओं ने एक तरफ जहाँ देश के भर के युवाओं को अपना शिकार बना लिया है वहीँ उनकी इस अदा पर अब 21 साल के लुंगी भी क्लीन बोल्ड हो गयें है. प्रिया के जीवन की पहली फिल्म ओरु अदार लव जिसका एक गाना रिलीज होने के बाद पूरे देश में उनकी बात होने लगी और एक दिन में इंटरनेट ने इस लडकी को एक सेलिब्रेटी बना दिया और सभी इसी के बारे में बातें करने लगे.
यहाँ पर देखिये लुंगी का प्रिय के लिए ट्विट
https://twitter.com/LuciferMinati/status/963088857276166144
https://twitter.com/NgidiLungi/status/964055472532852736
लुन्गिसानी एन्गीडी ने भारत के खिलाफ अपने टेस्ट जीवन का पहला मैच खेलते हुए सभी को काफी प्रभावित किया था जिस कारण अफ्रीका की टीम ने भारत के खिलाफ 2-1 से टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब हो सके थी. दाहिने हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपने सेंचुरियन में खेले गयें अपने पहले टेस्ट मैच में 6 विकेट लिए थे जिसमे विराट कोहली का विकेट लेने के बाद वे कुछ इमोशनल भी हो गयें थे. इसके अलावा लुंगी ने पांचवे वनडे मैच में भी चार विकेट लिए थे इस गेंदबाज को अब भारत में आकर आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करनी है ज्सिके लिए ये तेज गेंदबाज पूरी तरह से तैयार दिख रहा है.