कोलकाता नाईट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच के दौरान इस तरह के रहने वाले है आज हालात
अद्यतन - May 15, 2018 4:17 pm

इंडियन प्रीमियर लीग का 11 वां सीजन अब उस पड़ाव में जा पहुंचा जहाँ पर प्लेऑफ की तस्वीर हर मैच के साथ थोडा सा साफ़ होती जा रही है तो दूसरी तरफ टीमों के लिए कठिन क्योंकिं अभी तक इस सीजन में सिर्फ 2 टीम ही प्लेऑफ में अपनी जगह को पक्का कर सकी है और बाकी बचे 2 स्थानों के लिए 5 टीम इस समय भी दावा थोक रही है और आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में होने वाले कोलकाता नाईट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच दोनों ही टीमों के लिए प्लेऑफ की नजर से बेहद महत्वपूर्ण है.
दोनों ही टीम इस मैच में उतरने से पहले एक पिछले मैच में मिली जीत के आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेंगे जहाँ कोलकाता नाईट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को पिछले मैच में हराया था तो वहीँ राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने पिछले तीनों मैच में काफी शानदार जीत दर्ज की है.
पिच और हालात
ईडन गार्डन्स मैदान में होने वाले इस मैच की पिच में अभी तक काफी तेज़ी देखी गयीं है. पिच पर 40 ओवर के दौरान किसी भी तरह से स्पिन गेंदबाजों के लिए कोई खास मदद नहीं होती है जो बल्लेबाज़ी के लिहाज़ से काफी शानदार है. तेज़ गेंदबाजों के खिलाफ भी रन बनाना उतना मुश्किल नहीं होता है क्योंकिं गेंद बल्ले पर काफी अच्छे तरीके से आती है.
दोनों टीम
कोलकाता नाईट राइडर्स

अनुमानित बदलाव – कोई बदलाव नहीं
कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम को जिस तरह का संतुलन टीम में चाहिए था वह उन्हें पिछले मैच में मिल गया और इसमें वह बहुत अधिक बदलाव करने के बारे में बहुत अधिक नहीं सोचेंगे. यदि टीम में किसी भी खिलाड़ी को कोई जरूरत नहीं लगती है. प्रसिद्ध कृष्णा टीम में दूसरे तेज़ गेंदबाज़ के रूप काफी रोल निभा रहे है वहीँ पियूष चावला भी टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है.
सुनील नारायण जो शुरू में बल्लेबाज़ी करते हुए टीम के लिए काफी कारगर साबित हो रहे है और वह जिस दिन अपने बल्ले से योगदान देते है उसके बाद टीम का जीतना लगभग तय माना जाता है और उनके साथ ओपनिंग में आने वाले क्रिस लिन को शुरू में थोड़ा और अधिक योगदान देने की जरुरत है.
संभावित अंतिम 11 – क्रिस लिन, सुनील नारायण, रोबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नितीश राणा,दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर, कप्तान) आंद्रे रसेल, प्रसिद्ध कृष्णा, पियूष चावला,कुलदीप यादव, जावोन सीर्लेस.
राजस्थान रॉयल्स

अनुमानित बदलाव – डी अर्शी शोर्ट और श्रेयस गोपाल की जगह पर राहुल त्रिपाठी और ईश सोढ़ी आयेंगे
आईपीएल के अपने पहले सीजन में डी अर्शी शोर्ट किसी भी तरह से प्रभावित करने में नाकाम रहे है क्योंकिं उन्होंने अच्छे तरीके से भारत की पिचों के हालात में खुद को ढाला नहीं है. पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स टीम ने उन्हें खुद को साबित करने का एक और मौका दिया था लेकिन वह किसी भी तरह से सफल नहीं हो सके और राजस्थान रॉयल्स की टीम एक और ओपनिंग खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी मौजूद है जिन्हें इस मैच में खिलाया जा सकता है. रहाणे तीसरे नंबर पर ही बल्लेबाज़ी के लिए आयेंगे.
शोर्ट के टीम से बाहर जाने के हालात में राजस्थान की टीम में चौथे विदेशी खिलाड़ी की जगह खाली हो जाएगी जिससे ईश सोढ़ी को टीम में शामिल किया जा सकता है लेकिन वह भी इस सीजन में मिले मौकों का पूरा लाभ नहीं उठा सके और अधिक विकेट भी उनके खाते में नहीं गयें है.
संभावित अंतिम 11 – अजिंक्य रहाणे (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जॉस बटलर (विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, कृष्णाप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, स्टुअर्ट बिन्नी, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी.
ये दो खिलाड़ी कर सकते है अच्छा प्रदर्शन
दिनेश कार्तिक (कोलकाता नाईट राइडर्स), बेन स्टोक्स (राजस्थान रॉयल्स)
आमने – सामने
मैच – 16,कोलकाता नाईट राइडर्स ने जीते – 7 राजस्थान रॉयल्स ने जीते – 7, टाई – 2
मैच का समय
रात 8 बजे से
लाइव प्रसारण
टीवी – स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1,
ऑनलाइन – हॉटस्टार, जिओ टीवी