'यह IPL में मेरी सर्वश्रेष्ठ पारी थी...'- MI के खिलाफ शतक के बाद शुभमन गिल ने दी बड़ी प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘यह IPL में मेरी सर्वश्रेष्ठ पारी थी…’- MI के खिलाफ शतक के बाद शुभमन गिल ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वालीफायर-2 में शुभमन गिल ने 129 रनों की पारी खेली।

Shubman Gill (Photo Source: BCCI/IPL)
Shubman Gill (Photo Source: BCCI/IPL)

मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2023 क्वालीफायर-2 मुकाबले में शुभमन गिल ने अपने आईपीएल करियर का तीसरा शतक जड़ दिया है। इस साल क्रिकेट के हर फॉर्मेट में शुभमन गिल शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। आईपीएल में भी अपना जलवा दिखाते हुए शुभमन गिल 851 रनों के साथ ऑरेंज कैप की रेस में पहले पायदान पर आ गए हैं।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ शुभमन गिल ने 60 गेंदो में 7 चौके और 10 छक्को की मदद से 129 रनों की पारी खेली। शुभमन गिल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार पारी को सर्वश्रेष्ठ आईपीएल करार दिया है।

मेरी सबसे बेस्ट इनिंग है- शुभमन गिल

शुभमन गिल के शतकीय पारी के दम पर गुजरात टाइटंस ने 233 रन बोर्ड पर लगाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस 18.2 ओवरों में 171 रनों पर ऑलआउट हो गई और गुजरात टाइटंस ने 62 रनों से जीत दर्ज की। मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के बाद अपने तीसरे आईपीएल शतक को लेकर शुभमन गिल ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है यह आईपीएल में मेरी अब तक की सबसे सर्वश्रेष्ठ पारी थी।’

मैंने अपनी तकनीक पर बदलाव किया- शुभमन गिल

आपको बता दें पिछले आईपीएल से पहले शुभमन गिल चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उन्होंने अपनी बल्लेबाजी तकनीक में बदलाव किया। शुभमन गिल ने कहा, ‘पिछले वेस्टइंडीज दौरे से मुझे लगता है कि मैंने गियर बदला है। पिछले आईपीएल से पहले मैं चोटिल हो गया था लेकिन मैं अपने खेल पर काम कर रहा हूं। मैंने कुछ क्षेत्रों में काम किया और टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड सीरीज से पहले तकनीकी बदलाव भी किए।’

शुभमन गिल ने आगे कहा, ‘मेरी कोशिश हमेशा यही होती है कि टीम के लिए कैसे योगदान दिया जाए। मेरे लिए यह बॉल टू बॉल, ओवर टू ओवर खेलना है। जिस ओवर में मैंने तीन छक्के जड़े थे उससे मुझे आगे बढ़ने का मोमेंटम मिला। तभी मुझे एहसास हुआ कि यह मेरा दिन हो सकता है।’

close whatsapp