पंजाब किंग्स के खिलाड़ी जितेश शर्मा ने T20 फॉर्मेट में बल्लेबाजी को लेकर दी प्रतिक्रिया, कहा- बल्लेबाजी करने के लिए.... - क्रिकट्रैकर हिंदी

पंजाब किंग्स के खिलाड़ी जितेश शर्मा ने T20 फॉर्मेट में बल्लेबाजी को लेकर दी प्रतिक्रिया, कहा- बल्लेबाजी करने के लिए….

जितेश शर्मा ने कहा कि, दरअसल मैं यह नहीं देखता कि गेंदबाज कौन है या कौन गेंदबाजी कर रहा है, मैं डिलीवरी को देखता हूं।

Jitesh Sharma (Photo Source: Twitter)
Jitesh Sharma (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। हालांकि इस टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता। बता दें कि आईपीएल 2023 में जितेश शर्मा ने 14 मैच खेलें और 156 की स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाए थे।

मैं यह नहीं देखता कि गेंदबाज कौन है- जितेश शर्मा

वहीं इस टीम के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं जितेश शर्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी बल्लेबाजी के बारे में खुलकर बात की। दरअसल उनका कहना था कि वह यह नहीं देखते कि गेंदबाजी कौन कर रहा है, वह सीधे हिट लगाने की सोचते हैं।

बता दें उन्होंने कहा कि, हम बचपन से ही ‘वी’ में खेलने पर ध्यान केंद्रित करते रहे हैं। मुझे लगता है कि यह मेरे मन में है और इसीलिए जब मैं गेंदबाजों पर हमला करता हूं तो सीधा हमला करता हूं। दरअसल मैं यह नहीं देखता कि गेंदबाज कौन है या कौन गेंदबाजी कर रहा है। मैं डिलीवरी को देखता हूं क्योंकि टी20 में आपके पास किसी विशेष गेंदबाज को खेलने के लिए इतना समय नहीं होता है।

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते आगे कहा कि, आपको अपनी ताकत का समर्थन करना होता है और मुझे लगता है कि मेरी ताकत सीधे हिट करने की है, चाहे वह आर्चर के खिलाफ हो या किसी और के खिलाफ। मैंने शुरुआत में अपने राज्य के लिए ओपनिंग की थी इसलिए मैं इस भूमिका का आदी हो गया था।

बता दें जितेश शर्मा ने आगे कहा कि, यह मेरे लिए अधिक गेंदों का सामना करने और हाई स्ट्राइक रेट से बड़ा प्रभाव डालने के लिए अच्छा अवसर था। ऐसा इसलिए था क्योंकि हमारे पास शाहरुख, सैम, बराड़, ऋषि भाई भी थे। इसलिए उन्होंने सोचा कि अगर वे मुझे 10-20 के बजाय 30-40 गेंदों का सामना करने के लिए देते हैं, तो मैं खेल पर बड़ा प्रभाव डाल सकता हूं क्योंकि उन्हें लगा कि मैं एक बड़ी पारी खेलने में सक्षम हूं।

यहां पढ़ें : ‘Welcome to International Cricket…’- जॉनी बेयरस्टो के रन आउट पर जेम्स फॉकनर ने दे डाला ऐसा बयान

close whatsapp