टोक्यो ओलंपिक में पीवी सिंधु के कांस्य पदक जीतने के बाद देखिए सहवाग सहित बाकी क्रिकेट खिलाड़ियों ने व्यक्त की क्या प्रतिक्रिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

टोक्यो ओलंपिक में पीवी सिंधु के कांस्य पदक जीतने के बाद देखिए सहवाग सहित बाकी क्रिकेट खिलाड़ियों ने व्यक्त की क्या प्रतिक्रिया

पीवी सिंधु लगातार 2 ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं।

PV Sindhu (Photo Source: Twitter)
PV Sindhu (Photo Source: Twitter)

भारतीय बैडमिंटन स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु ने 1 अगस्त को टोक्यो ओलंपिक 2020 में महिला बैडमिंटन में हुए सिंगल कांस्य पदक मैच में चीन की ही बिंग जियाओ को सीधे सेट में मात देते हुए पदक को अपने नाम किया है। सिंधु पूरे मैच के दौरान पूरी तरह से शानदार फॉर्म में दिखीं और उन्होंने चीनी खिलाड़ी को किसी तरह से भी वापसी का कोई मौका नहीं दिया।

पीवी सिंधु ने चीन की ही बिंग जियाओ को पहले सेट में 21-13 जबकि दूसरे सेट में 21-15 से मात देते हुए कांस्य पदक को अपने नाम किया है। इससे पहले सिंधु को सेमीफाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे की खिलाड़ी ताई ज़ू के खिलाफ 18-21 और 12-21 से हार का सामना करना पड़ा था, जिससे उनका स्वर्ण पदक जीतने का सपना टूट गया था। इससे पहले पीवी सिंधु ने साल 2016 में हुए रियो ओलंपिक में भी रजत पदक अपने नाम किया था।

ट्विटर पर ढेरों बधाई के संदेश

ओलंपिक में इससे पहले लगातार 2 पदक जीतने का काम सिर्फ रेसलर सुशील कुमार ने किया था और उसके बाद पीवी सिंधु ऐसा करने वाली देश की दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं। सिंधु की शानदार जीत पर सोशल मीडिया पर लगातार बधाई के संदेश देखने को मिल रहे हैं, जिसमें सभी उनके खेल की तारीफ भी कर रहे हैं।

पीवी सिंधु के अलावा इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में महिला वेटलिफ्टर खिलाड़ी मीराबाई चानू ने रजत पदक जीता था, जबकि बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने भी एक पदक पर पहले ही मुहर लगा दी है। मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में 202 किलो का भार उठाते हुए रजत पदक जीता था। भारतीय बैडमिंटन के नाम ओलंपिक में 3 पदक हो चुके हैं। साल 2012 में हुए लंदन ओलंपिक में साइना नेहवाल ने कांस्य पदक जीता था।

यहां पर देखिए ट्विटर पर सभी ने दी क्या प्रतिक्रिया:

close whatsapp