भारतीय टीम में वापस अपनी जगह पाकर रो पड़े अजिंक्य रहाणे, किया बड़ा खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारतीय टीम में वापस अपनी जगह पाकर रो पड़े अजिंक्य रहाणे, किया बड़ा खुलासा

अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला जनवरी 2022 में खेला था।

Ajinkya Rahane. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)
Ajinkya Rahane. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारतीय टीम की घोषणा की। इस टीम में अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई है। बता दें, अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला जनवरी 2022 में खेला था।

इस समय टीम के एक और बेहतरीन बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोटिल हैं और उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर अजिंक्य रहाणे को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के भारतीय खेमे में शामिल किया गया है। अपनी भारतीय टीम में वापसी को लेकर अजिंक्य रहाणे काफी खुश है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2022-23 सीजन में मुंबई की ओर से भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और इस समय खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में भी चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

अपनी वापसी को लेकर अजिंक्य रहाणे ने जताई खुशी

अजिंक्य रहाणे ने अपने प्रोफाइल में लिखा कि, ‘अपने प्रोफेशनल क्रिकेटर के करियर में मैंने एक बार जरूर सीखी है कि यह सफर इतना आसान नहीं है। कभी-कभी ऐसा जरूर होता है कि जैसी आप योजना बना रहे होते हैं वैसे चीजें नहीं होती हैं। और इसी वजह से रिजल्ट में भी काफी फर्क देखने को मिलता है। हालांकि मैंने यह भी सीखा है कि जिस तेजी से आप आगे बढ़ रहे हैं उसी से आप चीजें समझ सकते हैं और अगर आप आगे भी ऐसे ही मेहनत करते रहेंगे तो इसका रिजल्ट आपको जरूर मिलेगा।’

उन्होंने आगे लिखा कि, ‘जब मैं अपने करियर को पीछे मुड़कर देखता हूं तो मुझे एहसास होता है कि मैं हमेशा रिजल्ट के पीछे भागा। आपको कड़ी मेहनत करते रहनी चाहिए और यह नहीं सोचना चाहिए कि इसका रिजल्ट क्या होगा। मुश्किल परिस्थितियों में जब आप अच्छी बल्लेबाजी करते हैं तब आपके खेल में भी निखार होता है। हम सबका एक लक्ष्य जरूर होना चाहिए और उसी में आगे बढ़ते रहना चाहिए।’

close whatsapp