राहुल द्रविड़ और सुनील जोशी के बेटे ने जड़ा शतक विपक्षी टीम को मिली करारी हार
अद्यतन - Jan 11, 2018 12:12 pm

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी राहुल द्रविड़ जिन्हें भरोसेमंद के नाम से जाना जाता है. अब उनका बेटा भी क्रिकेट में उनके भरोसे पर खरा उतर रहा है. राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ ने माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल की ओर से खेलते हुए विवेकानंद स्कूल के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली. द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ के साथ इस मैच में पूर्व क्रिकेटर सुनील जोशी के बेटे आर्यन जोशी ने भी शानदार शतक जमाया और विरोधी टीम को करारी शिकस्त दी.
कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन के अंडर-14 बिटीआर कप में समित द्रविड़ ने और आर्यन जोशी ने मिलकर विवेकानंद स्कूल के खिलाफ अपनी शतकीय पारी से टीम के साथ मिलकर 500 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. जिसके बाद विवेकानंद स्कूल की टीम 500 के लक्ष्य को पूरा करने के लिए मैदान में उतरी मगर माल्या अदिति के गेंदबाजों ने विवेकानंद स्कूल की टीम को 88 रनों पर ही समेट दिया. जिसकी वजह से विवेकानंद स्कूल की टीम 412 रनों से हार गई
द्रविड़ के बेटे समित ने इस अंडर-14 मैच में 150 रनों की शानदार पारी खेली जबकि पूर्व क्रिकेटर सुनील जोशी के बेटे भी आर्यन ने 154 रनों की बड़ी पारी खेली. साल 2015 में द्रविड़ के बेटे समित को अंडर-12 गोपालन क्रिकेट चैलेंज में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का अवार्ड भी दिया गया था. इसके अलावा टाइगर कब टूर्नामेंट में एंटनी पब्लिक स्कूल के खिलाफ 125 रनों की शानदार पारी खेली थी जिसमें उन्होंने 12 चौके जड़े थे.
समित द्रविड़ अंडर-14 क्रिकेट में पहले भी खूब रन बना चुके हैं. 2 साल पहले समिति बेंगलुरु यूनाइटेड क्रिकेट क्लब का प्रतिनिधित्व किया था. और समित के पिता राहुल द्रविड बेंगलुरु यूनाइटेड क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ का परफॉर्मेंस देखकर लोग यही कह रहे हैं समित अपने पिता द्रविड़ के नक्शे कदम पर चलने में कामयाब होंगे और उनकी तरह एक बेहतर बल्लेबाज भविष्य में बनकर दिखाएंगे