बड़े-बड़े खिलाड़ियों को सीखना चाहिए संजू सैमसन से, कैसे फैन्स की इज्जत की जाती है!
दिल्ली से मैच जीतने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने वीडियो किया शेयर।
अद्यतन - Apr 9, 2023 4:11 pm

संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम राजस्थान रॉयल्स एक बार फिर से जीत की पटरी पर लौट आई है, जहां टीम ने कल हुए मुकाबले में दिल्ली को मात दी। वहीं मैच के बाद टीम ने अपने सोशल मीडिया पर कप्तान संजू का एक वीडियो शेयर किया, जिसे देख आपको भी संजू पर काफी प्यार आएगा।
संजू सैमसन ने पकड़ा था एक शानदार कैच
दूसरी ओर दिल्ली के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स ने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया, इस दौरान संजू सैमसन ने पृथ्वी शॉ का एक शानदार कैच पकड़ा और इसका वीडियो तेजी से वायरल हो गया। साथ ही कल हुए मैच में एक बार फिर से राजस्थान टीम के ओपनर बल्लेबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था और टीम के लिए जीत का काम आसान कर दिया था।
अपने फैन्स को कभी निराश नहीं करते संजू सैमसन
*दिल्ली से मैच जीतने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने वीडियो किया शेयर।
*इस वीडियो में नजर आ रहे हैं राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन।
*वहीं अपने फैन्स के पास गए थे संजू, की उनसे बात।
*पवेलियन के अंदर जाते हुए भी सैमसन ने फैन्स को किया खुश।
फैन्स के साथ राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन
शेन वॉटसन के साथ टीम के कप्तान संजू
अब कब खेलेगी राजस्थान टीम अपना अगला मैच?
जीत की लय फिर से हासिल कर चुकी राजस्थान टीम अभी तक कुल 3 मैच खेल चुकी है, जिसमें से टीम को 2 में जीत मिली है और 1 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं अब संजू की टीम अपना अगला मैच में 12 अप्रैल को CSK से खेलेगी।