‘अगर आपको शादाब को बेंच करना है तो करो’ टी20 वर्ल्ड कप से पहल पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने दिया बड़ा बयान
1 जून से शुरू हो रहा है टी20 वर्ल्ड कप
अद्यतन - मई 31, 2024 4:03 अपराह्न

पाकिस्तान क्रिकेट टीम पूर्व कप्तान और जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर रमीज राजा ने पाकिस्तानी ऑलराउंडर खिलाड़ी शादाब खान (Shadab Khan) को लेकर बड़ा बयान दिया है। गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले शादाब अपने प्रदर्शन से प्रभाव छोड़ने में असफल साबित रहे हैं।
हाल में ही इंग्लैंड के खिलाफ हुई चार मैचों की टी20 सीरीज में शादाब का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। रमीज का कहना है कि पाकिस्तानी टीम में नंबर 5 पर मिले मौकों को शादाब ने खराब किया है और टी20 वर्ल्ड कप में अगर उन्हें बेंच पर बिठाना पड़े, तो बिठाओ। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए 2 मैचों में शादाब सिर्फ 3 रन ही बना पाए, जबकि एक बार वे डक पर आउट हुए।
T20 World Cup 2024 से पहले रमीज राजा ने शादाब खान को लेकर दिया बड़ा बयान
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले शादाब खान को लेकर रमीज राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो के माध्यम से कहा- इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी का फ्लाॅप शो रहा, जिसके कारण रनों की कमी हुई और हम मैच हार गए।
इमाद वसीम को सभी मैचों के लिए सेलेक्ट किया जाना चाहिए। आप बल्लेबाजी में सैम अयूब को प्रमोट कर सकते हैं, क्योंकि नंबर 5 पर शादाब फिट नहीं बैठते हैं। उन्होंने इस नंबर पर मिले मौकों को गंवाया है।
रमीज ने आगे कहा- नंबर 5 पर एक प्राॅपर बल्लेबाज आएगा, तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अधिक बैलेंस मिलेगा। टीम में शादाब की क्या भूमिका है, मुझे समझ नहीं आ रहा है। नंबर 5 पर वह प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है और आउट ऑफ फाॅर्म है। अगर आपको शादाब को बेंच करना है तो करो। नंबर 7 उसका बेस्ट बल्लेबाजी क्रम हो सकता है, वह एक स्लाॅगर की तरह खेलने की कोशिश करता है।
T20 World Cup 2024 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम:
बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रउफ, इफ्तिखान अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, उस्मान खान।