Ranji Trophy 2025-26: सूर्यकुमार यादव को नहीं मिली जगह, शार्दुल ठाकुर के नेतृत्व में मुंबई ने घोषित की टीम

Ranji Trophy 2025-26: सूर्यकुमार यादव को नहीं मिली जगह, शार्दुल ठाकुर के नेतृत्व में मुंबई ने घोषित की टीम

अजिंक्य रहाणे और सरफराज खान की वापसी से मजबूत हुई मुंबई की टीम, 15 अक्टूबर से जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेलेगी पहला मैच

Suryakumar Yadav (Image Credit - Twitter X)
Suryakumar Yadav (Image Credit – Twitter X)

मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 के अपने पहले मुकाबले के लिए 16 सदस्यीय मजबूत टीम की घोषणा कर दी है। यह मुकाबला जम्मू कश्मीर के खिलाफ 15 अक्टूबर से श्रीनगर के शेर ए कश्मीर स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम की कमान अनुभवी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को सौंपी गई है, जबकि भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को इस बार टीम में जगह नहीं मिली है।

वरिष्ठ चयन समिति, जिसकी अध्यक्षता संजय पाटिल कर रहे हैं, ने शुक्रवार को यह टीम घोषित की। टीम में कई वरिष्ठ और अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं, जैसे अजिंक्य रहाणे, सिद्धेश लाड, सरफराज खान, शिवम दुबे और शम्स मुलानी। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी आयुष म्हात्रे संभालेंगे, जबकि हार्दिक तमोरे को बैकअप कीपर के रूप में रखा गया है। इसके अलावा, भारत अंडर-19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे और युवा बल्लेबाज मुशीर खान को भी बरकरार रखा गया है।

सूर्यकुमार यादव की गैरमौजूदगी को लेकर कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह वर्कलोड मैनेजमेंट और राष्ट्रीय टीम की व्यस्तताओं के चलते लिया गया फैसला है। वहीं, अजिंक्य रहाणे, जिन्होंने सीजन शुरू होने से पहले कप्तानी छोड़ दी थी, अब मध्यक्रम में एक अहम बल्लेबाजी भूमिका निभाएंगे। टीम उनसे अनुभव और स्थिरता की उम्मीद कर रही है।

सरफराज, जो पहले चोट के कारण बुच्ची बाबू टूर्नामेंट से बाहर थे, अब फिट घोषित किए गए हैं, और अपने छोटे भाई मुशीर के साथ मुंबई की टीम में वापसी करेंगे। तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे, जो पिछले सीजन में टखने की चोट के कारण बाहर थे, अब पूरी तरह फिट होकर टीम के पेस अटैक को मजबूती देंगे।

मुंबई की टीम इस बार पिछले सीजन की उपविजेता रहने के बाद बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। 42 बार की चैंपियन मुंबई रणजी इतिहास की सबसे सफल टीम रही है, और वह इस बार भी खिताब के प्रबल दावेदारों में से एक मानी जा रही है।

मुंबई की रणजी टीम जम्मू कश्मीर मैच के लिए

शार्दुल ठाकुर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, आयुष म्हात्रे, सरफराज खान, शिवम दुबे, शम्स मुलानी, सिद्धेश लाड, मुशीर खान, तुषार देशपांडे, तनुश कोटियन, हार्दिक तमोरे, आकाश आनंद, रॉयस्टन डायस, सिल्वेस्टर डिसूजा, इरफान उमैर और अखिल हेरवाडकर।

close whatsapp