मोहम्मद कैफ के मुताबिक नेट्स में विराट कोहली से भी ज्यादा कड़ी मेहनत करते हैं आर अश्विन! - क्रिकट्रैकर हिंदी

मोहम्मद कैफ के मुताबिक नेट्स में विराट कोहली से भी ज्यादा कड़ी मेहनत करते हैं आर अश्विन!

अश्विन ने महसूस किया कि उन्होंने शूटिंग में बहुत अधिक समय बिताया, जिसका असर उनके गेंदबाजी पर पड़ा- कैफ

Ravichandran Ashwin. (Photo Source: IPL/BCCI)
Ravichandran Ashwin. (Photo Source: IPL/BCCI)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने एक मजेदार किस्सा सुनाया जब रवि अश्विन ने दिल्ली कैपिटल्स के साथ अपने कार्यकाल के दौरान वैकल्पिक नेट सत्र में लगातार तीन घंटे गेंदबाजी की। कैफ 2019 से 2021 तक दिल्ली फ्रेंचाइजी के साथ थे और उन्होंने अश्विन को करीब से देखा था। अश्विन आईपीएल के पिछले तीन से चार सत्रों में बहुत अधिक विकेट न लेने के बावजूद काफी किफायती गेंदबाज रहे हैं और वह विभिन्न चरणों में भी गेंदबाजी कर सकते हैं।

मौजूदा आईपीएल सीजन में, अश्विन ने छह मैचों में राजस्थान रॉयल्स के लिए दो विकेट लिए हैं, लेकिन इस दौरान उन्होंने किफायती गेंदबाजी की है और इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.54 कसहै। दाएं हाथ का ये ऑफ स्पिनर खेल में अक्सर कुछ न कुछ बदलाव करते रहते हैं और हाल ही में वो आईपीएल में रिटायर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज थे और उन्होंने यह फैसला टीम की हित को देखते हुए लिया था।

अपनी लेंथ को सही करने के लिए तीन घंटों तक नेट्स में गेंदबाजी करते रहे अश्विन- कैफ

कैफ ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले मैच के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम बस में अश्विन के साथ हुई बातचीत का उल्लेख किया, जहां ऑफ स्पिनर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे और उन्होंने कहा कि अश्विन वैकल्पिक अभ्यास सत्र के दौरान आराम करने से खुश नहीं थे। इसके बजाय, वो पिछले मैच के बाद अपनी लेंथ को सही करना चाहते थे और तीन घंटे तक गेंदबाजी करते रहे जब तक कि उनकी लेंथ ठीक नहीं हो गई।

कैफ ने कहा कि अश्विन ने बाद में महसूस किया कि वह शूटिंग में बहुत व्यस्त थे और इसलिए उन्हें अपनी लय वापस पाने के लिए नेट्स में अधिक समय बिताना पड़ा। स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बातचीत में कैफ ने कहा कि, “राजस्थान रॉयल्स में जाने से पहले अश्विन दिल्ली कैपिटल्स में मेरे साथ थे। मुझे याद है कि पिछले आईपीएल का पहला हाफ देश में आयोजित किया जा रहा था। पहला गेम वानखेड़े में था और वहां वो काफी महंगे साबित हुए थे।

अगले दिन यह एक वैकल्पिक अभ्यास था। जिन खिलाड़ियों ने पिछला गेम खेला था उनके पास आराम करने का विकल्प था। लेकिन अश्विन मेरे साथ बस में थे। मैंने उससे पूछा, ‘क्या हुआ? आज सिर्फ एक वैकल्पिक सत्र है’। लेकिन उन्होंने कहा, ‘मैं गेंदबाजी में अपनी लेंथ में ठीक करना चाहता हूं।”

close whatsapp