IPL 2024: LSG के खिलाफ नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा ने ठोका महत्वपूर्ण अर्धशतक - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: LSG के खिलाफ नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा ने ठोका महत्वपूर्ण अर्धशतक

इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीत कर गेंदबाजी चुनी।

Ravindra Jadeja (Pic Source-X)
Ravindra Jadeja (Pic Source-X)

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शानदार मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीत कर गेंदबाजी चुनी।

इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण अर्धशतक बनाया। बता दें, रवींद्र जडेजा ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में नंबर चार पर बल्लेबाजी की और यह बेहतरीन अर्धशतक जड़ा। इंडियन प्रीमियर लीग में काफी समय के बाद जडेजा को नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए देखा गया है। चेन्नई टीम ने उन पर भरोसा जताया और जडेजा ने अपनी टीम को बिल्कुल भी निराश नहीं किया।

रवींद्र जडेजा ने लखनऊ सुपर जायंट्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। उनकी इसी बल्लेबाजी की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स लखनऊ के खिलाफ काफी अच्छी स्थिति में है।

रवींद्र जडेजा ने जड़ा लखनऊ के खिलाफ बेहतरीन अर्धशतक

बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक इस सीजन में 6 मैच खेले हैं जिसमें से 4 में उन्होंने जीत दर्ज की है जबकि दो में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। आईपीएल 2024 की अंक तालिका में चेन्नई टीम इस समय तीसरे पायदान पर है। उनका प्रदर्शन अभी तक काफी अच्छा रहा है। यही नहीं अपने पिछले मैच में चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हराया था।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने अभी तक 6 मैच खेले हैं जिसमें से तीन में टीम ने जीत दर्ज किया जबकि तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की अंक तालिका में टीम पांचवें पायदान पर है। अपने पिछले मैच में लखनऊ को कोलकाता के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?