भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
IPL 2024: काम ना आई अक्षर पटेल की शानदार अर्धशतकीय पारी, RCB ने महत्वपूर्ण मैच में DC के खिलाफ जीत दर्ज की
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से रजत पाटीदार ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 32 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 52 रनों की आक्रामक पारी खेली।
अद्यतन - May 12, 2024 11:14 pm

आज यानी 12 मई को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के शानदार मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स को 47 रनों से करारी शिकस्त दी। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी आरसीबी के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 187 रन बनाए। टीम की शुरुआत इस मैच में इतनी अच्छी नहीं हुई थी और कप्तान फाफ डु प्लेसिस 6 रन बनाकर आउट हो गए थे। उनका विकेट मुकेश कुमार ने झटका। विराट कोहली ने इस मैच में शुरुआत तो काफी अच्छी की थी लेकिन वो 13 गेंदों में 1 चौका और 3 छक्कों की मदद से 27 रन ही बना पाए।
हालांकि टीम की ओर से रजत पाटीदार ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 32 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 52 रनों की आक्रामक पारी खेली। रजत पाटीदार ने दिल्ली कैपिटल्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया। रजत पाटीदार के अलावा विल जैक्स ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 41 रनों की बेहतरीन पारी खेली। विल जैक्स ने अपनी इस पारी के दौरान तीन चौके और दो छक्के जड़े।
कैमरून ग्रीन ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 32* रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। दिल्ली टीम की ओर से खलील अहमद ने चार ओवर में 31 रन देकर दो विकेट झटके जबकि रासिख डर सलाम ने तीन ओवर में 23 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। इशांत शर्मा, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट हासिल किया।
दिल्ली कैपिटल्स को आरसीबी ने अपने घर में हराया
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई और उन्होंने 30 रन पर ही अपने चार महत्वपूर्ण विकेट खो दिए थे। हालांकि दिल्ली की ओर से अक्षर पटेल ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 57 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। अक्षर पटेल के अलावा शाई होप ने 29 रन बनाए।
दिल्ली कैपिटल्स आरसीबी के खिलाफ 140 रन पर ऑलआउट हो गई। आरसीबी की ओर से यश दयाल ने तीन विकेट झटके जबकि लॉकी फर्ग्यूसन ने दो विकेट अपने नाम किए।
RCB last 5 matches. RCB before#RCBvDC pic.twitter.com/HgGA0vhOGD
— A🔫 (@_Abhirammmm_) May 12, 2024
50-plus scores for Delhi Capitals on captaincy debut
93* – Shreyas Iyer vs KKR, Delhi, 2018
57 – Axar Patel vs RCB, Bengaluru, 2024#RCBvDC #RCBvsDC— Vishwesh Gaur (@iumvishwesh) May 12, 2024
RCB’s Victory = Ultimate happiness ❤️= Good sleep#RCBvDC #DCvsRCB #DCvRCB #goodnight
— Monika (@Moni_P_7) May 12, 2024
RCB is still alive 🥹🤌🏻
That 1 % hope in us #RCBvDC— 𝐼𝑦𝑘𝑦𝑘 (@an_astrophile28) May 12, 2024
5 wins in a row 🔥… lesgooo @RCBTweets #RCBvDC
— Rakshit ` (@rdsonn) May 12, 2024
DC buried Today#RCBvDC
— kumar (@kala_patta) May 12, 2024
Being an RCB fan, I would like to thank Delhi Capitals for keeping alive RCB's hopes of qualifying for the playoffs.❤️🤝💙#RCBvDC
— N______Pandey (@nitesh___007) May 12, 2024
And Finally wined RCB 🙌🙇 #RCBvDC #RCB #ViratKohli𓃵 #KingKohli pic.twitter.com/hZC7pL966R
— ಕನ್ನಡಿಗ (@AKBadri6848) May 12, 2024
https://twitter.com/DesiMemesTweets/status/1789709236974526854
Cameron Green since coming back from the bench:
2/35 vs kkr
37(20) and 2/12 vs srh
1/28 vs gt
46(27) vs pbks
32(24) and 1/19 vs dcFine contributions that need to be appreciated more🔥🔥#RCBvDC #camerongreen #IPL2024 #ViratKohli𓃵 #RCB
— Abhinav0405 (@abhi_cricstudd) May 12, 2024
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो