RCB टीम के प्रशंसकों ने 60 मिनट में भागे इतने रन कि बन गया कीर्तिमान और दर्ज हुआ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में - क्रिकट्रैकर हिंदी

RCB टीम के प्रशंसकों ने 60 मिनट में भागे इतने रन कि बन गया कीर्तिमान और दर्ज हुआ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में

इस कार्यक्रम में धावक दुति चंद और हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी रुपिंदर पाल सिंह भी मौजूद थे।

RCB fans create Guinness World (Photo Source: Twitter)
RCB fans create Guinness World (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने गुजरात टाइटंस (GT) को हराकर अभी भी प्लेआफ के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीद बरकरार रखी है। इस मुकाबले में RCB के आक्रामक बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर से अपनी पुरानी लय में दिखे।

उन्होंने 54 गेंदो में 73 रन की नायाब पारी खेली। बता दें, विराट इस संस्करण में आउट ऑफ फॉर्म रहे हैं लेकिन इस मुकाबले में वापस अपने फॉर्म में आने के बाद टीम के प्रशंसक यही चाहेंगे कि अब विराट अपने फॉर्म में ही रहे और अगर RCB प्लेआफ के लिए क्वालीफाई कर जाती है तो विराट अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से फ्रेंचाइजी को अपनी पहली IPL ट्रॉफी जिताए।

इसी के साथ टीम के प्रशंसकों ने भी अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया है। प्यूमा जो एक स्पोर्ट्सवेयर ब्रांड है, उन्होंने बैंगलोर के जयामहल पैलेस में एक कार्यक्रम आयोजित किया था जिसमें 187 आरसीबी प्रशंसकों ने प्रतिभाग किया था।

कई दिग्गज खिलाड़ियों ने ली शिरकत

इस कार्यक्रम में RCB प्रशंसकों ने 1 घंटे में 22 यार्ड पिच में 823 रन दौड़े। यह कार्यक्रम इसीलिए आयोजित किया था क्योंकि RCB पहली टी-20 टीम है जो सोशल मीडिया में टॉप 10 सबसे ज्यादा प्रसिद्ध टीमों में शुमार हुई है। इस कार्यक्रम में धावक दुति चंद और हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी रुपिंदर पाल सिंह भी मौजूद थे।

माई खेल के मुताबिक, प्यूमा इंडिया एवं साउथईस्ट एशिया के प्रबंध निदेशक अभिषेक गांगुली ने कहा कि,प्यूमा ने हमेशा इस बात पर भरोसा किया है कि कोई भी खेल को या किसी टीम को अपने प्रशंसकों के साथ हमेशा जोड़े रहे। हम ऐसे कार्यक्रम आयोजित करके प्रशंसकों को उनकी टीम तक संदेश भेजना चाहते है कि आप हमेशा अपना बेहतर प्रदर्शन करें।

यह देख कर मुझे काफी अच्छा लग रहा है कि क्रिकेट प्रशंसक इतनी बड़ी तदाद में हमसे जुड़े और एक नया विश्व रिकॉर्ड अर्जित किया। यहां पर आए हुए सभी लोगों ने काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया और साथ ही अपनी टीम को सपोर्ट भी किया।

क्या RCB प्लेआफ में अपनी जगह पक्की कर सकेगी ?

ऐसा कहा जाता है कि, क्रिकेट में अगर सबसे वफादार प्रशंसक किसी टीम के हैं तो वह आरसीबी के हैं। आरसीबी के हेड राजेश मेनन भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे। उन्होंने कहा कि, टीम की जर्सी से लेकर स्टैंड तक हम हमेशा चाहते हैं कि अपनी आर्मी को खेल के और पास लाए। हम काफी खुश हैं कि हमारे पार्टनर प्यूमा ने यह जिम्मेदारी उठाई और प्रशंसकों का प्यार हमारे लिए सबसे बड़ी बात है।

भारत की 100 मीटर रिकॉर्ड धावक दुती चंद ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की और पहला रन उन्होंने ही पूरा किया। इसके बाद आरसीबी के प्रशंसकों ने जिनको टीम के 12वें खिलाड़ी के तौर पर माना जाता है, उन्होंने इस प्रतियोगिता को आगे बढ़ाया।

बता दें कि, 21 मई को दिल्ली कैपिटल्स (DC)और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मुकाबले में अगर दिल्ली हार जाती है तो बैंगलोर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।

close whatsapp