IPL 2024 में ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर रहे फ्लॉप, RR के खिलाफ एलिमिनेटर में खाता भी नहीं खोल पाए - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024 में ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर रहे फ्लॉप, RR के खिलाफ एलिमिनेटर में खाता भी नहीं खोल पाए

ग्लेन मैक्सवेल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और बिना खाता खोले ही पहली गेंद पर वापस पवेलियन लौट गए।

Glenn Maxwell (Pic Source-X)
Glenn Maxwell (Pic Source-X)

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का महत्वपूर्ण मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच में खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दोनों ही टीमों के लिए इस मुकाबले को जीतना बेहद जरूरी है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से अनुभवी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और बिना खाता खोले ही पहली गेंद पर वापस पवेलियन लौट गए। ग्लेन मैक्सवेल का विकेट रविचंद्रन अश्विन ने झटका। मैक्सवेल बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। ध्रुव जुरेल ने उनका शानदार कैच लपका।

बता दें, ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल 2024 में काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है। उन्होंने 9 मैच में सिर्फ 52 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर इस सीजन में 28 रन रहा है, जो उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बनाया था।

तमाम लोगों को उम्मीद थी कि ग्लेन मैक्सवेल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एलिमिनेटर में बड़ा स्कोर बनाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उनकी इस गलती की वजह से आरसीबी इस समय राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ काफी खराब स्थिति में है। अगर उन्हें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीतना है तो टीम को बड़ा स्कोर बनाना बेहद जरूरी है।

हारने वाली टीम फाइनल की रेस से बाहर

फिलहाल इस मैच में राजस्थान रॉयल्स काफी आगे है। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो क्वालीफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी। यही नहीं हारने वाली टीम आईपीएल 2024 के फाइनल की रेस से पूरी तरह से बाहर हो जाएगी। भले ही आरसीबी के बल्लेबाज अभी तक इस मैच में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए, लेकिन उनके गेंदबाजों को मैच जीतने के लिए अच्छी गेंदबाजी करनी होगी।

आरसीबी के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि उन्होंने अपने पिछले 6 मैचों में जीत दर्ज की है और टीम का आत्मविश्वास इस समय सातवें आसमान पर है। राजस्थान रॉयल्स की बात की जाए तो टीम के खिलाड़ियों ने पिछले कुछ मुकाबलों में इतनी अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी नहीं की है। हालांकि, राजस्थान आरसीबी के खिलाफ जीत दर्ज जरूर करना चाहेगी।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?