इस आईपीएल में धमाल मचाने उतरेगी विराट कोहली की आरसीबी टीम
अद्यतन - फरवरी 6, 2019 12:54 अपराह्न

आईपीएल 2019 शुरू होने को है। इस लीग की सभी फ्रेंचाइजी टीमों ने खिलाड़ियों को चुनने और रणनीति बनाने के काम को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। पिछले तीन सीजन से भारतीय टीम के कूल कैप्टन महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स यानी सीएसके चैम्पियन बनती चली आ रही है।
इसलिए टीम मचायेगी जमकर धमाल
इस बार भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम आरसीबी ने कमर कस ली है। इस टीम के मैनेजमेंट ने चाहता है कि इस बार का खिताब उनकी ही टीम जीते। इसलिए उन्होंने भारतीय टीम को वर्ल्ड कप दिलाने वाले महागुरु को अपना कोच बनाया है। इसके अलावा अपनी टीम को बहुत ही बैलेंसिंग बनाया है। अब टीम मैनेजमेंट ने अपनी टीम में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और गेंदबाज शामिल किये हैं।
बॉलरों को धोने का जिम्मा है इन 8 हिटर प्लेयरों का
सभी फ्रेंचाइजी टीमों के बॉलरों को धुनने के लिए टीम मैनेजमेंट ने एबी डिविलियर्स, विराट कोहली, शिरोन हेटमेयर, पार्थिव पटेल, शिवम दुबे, मोइन अली, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, हिम्मत सिंह जैसे हिटरों को जिम्मेदारी सौंपी है। अगर ये खिलाड़ी एक बार चल गये तो कोई भी टीम इनके सामने ठहर नहीं पाएगी।
टीम में शामिल हैं ये धाकड़ खिलाड़ी
आरसीबी की टीम में विराट कोहली, एडी विलियर्स, पार्थिव पटेल, युवजेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, नाथन कोल्टन नीले, मोईन अली, मोहम्मद सिराज, कोलिन डे ग्रान्डहोमे, टिम साउदी, नवदीप सैनी, कुलवंत खेज्रोलिया, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, गुरकीरत सिंह, हेनरिच क्लासेन, देवदत्त पाडिक्कल, शिवम दुबे,आकाशदीप नाथ, हिम्मत सिंह, मिलिंद कुमार हैं।
टीम के पास पहले से थे ये दुनिया के टॉप क्रिकेटर
टीम के पास पुराने खिलाड़ी के रूप में विराट कोहली, एबी डिविलयर्स, पार्थिव पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, नाथन कोल्टर निले, मोइन अली, मोहम्मद सिराज, कोलिन डे ग्रान्डहोमे, टिम साउदी,उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलवंत खेजरोलिया हैं, जिन्हें टीम मैंनेजमेंट ने 2019 के टूर्नामेंट में मैदान में उतारने का फैसला किया है।
जबकि मार्क्स स्टोइनिस को किंग्स इलेवन पंजाब से लिया है। इसके अलावा नीलामी में टीम मैनेजमेंट ने शिव दुबे, शिमरोन हेटमेयर,आकाशदीप नाथ,प्रयास बर्मन, हिम्मत सिंह, गुरकीरत सिंह मान, हेनरिच क्लासेन, देवदत्त पाडिक्कल, मिलिंद कुमार को खरीदा है। इस तरह से टीम मैनेजमेंट ने अपनी टीम को मजबूत करने के लिए 16.35 करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च किये हैं।