IND-W vs SA-W 3rd T20I: रीमा मल्होत्रा ने Pooja Vastrakar के शानदार गेंदबाजी स्पैल की तारीफ करते हुए कही ये बड़ी बात
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई है।
अद्यतन - Jul 10, 2024 2:38 pm

साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम इस समय भारतीय दौरे पर है। तो वहीं इस दौरे पर जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच 9 जुलाई को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज पूजा वस्त्रकर के बेहतरीन प्रदर्शन की पूर्व भारतीय खिलाड़ी रीमा मल्होत्रा जमकर तारीफ करते हुए नजर आई हैं।
बता दें कि इस तीसरे टी20 मैच में वस्त्रकर ने 3.1 ओवर में मात्र 13 रन देते हुए 4 बड़े विकेट हासिल किए। पूजा के इस प्रदर्शन की बदौलत पहले बल्लेबाजी करने वाली साउथ अफ्रीकी टीम 17.1 ओवर में सिर्फ 84 रनों पर ही सिमट गई थी।
रीमा मल्होत्रा ने की Pooja Vastrakar की तारीफ
बता दें कि भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरे टी20 मैच के बाद स्पोर्ट्स 18 के साथ चर्चा करते हुए रीमा ने कहा- भारतीय टीम ने उन पर काफी निवेश किया है, उन्होंने उसे तैयार होने के लिए काफी समय दिया है। शुरुआत में वह चोटों से थोड़ी जूझ रही थीं, लेकिन अब एक नई पूजा वस्त्रकर देखने को मिल रही हैं। उन्होंने अनुभव हासिल किया है और अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है, जो साफ नजर आता है।
रीमा ने आगे कहा- अगर हम गेंदबाजी की बात करें तो अगर गेंदबाज को पता है कि किसी खास विकेट पर किस लेंथ पर हिट करना है, तो आप बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द का कारण बन सकते हैं और मुझे लगता है कि आज यही देखने को मिला। हमने गति में बदलाव देखा, उन्होंने लेंथ गेंदें फेंकी, और जब आप अधिक प्रतिशत अच्छी गेंदें फेंकते हैं, तो आपका नियंत्रण बेहतर दिखेगा, और यह पूजा वस्त्रकर की गेंदबाजी में देखने को मिला।
दूसरी ओर, इस मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म किया। तो वहीं मुकाबले में सीरीज के दौरान शानदार प्रदर्शन करने के लिए पूजा को क्रमश: प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवाॅर्ड से नवाजा गया।