नवीन-उल-हक ने वायरल ‘मुझे माफ करना विराट कोहली सर’ ट्वीट पर तोड़ी चुप्पी और फैंस को दी चेतावनी
क्या नवीन-उल-हक ने मांगी थी विराट कोहली से माफी?
अद्यतन - May 28, 2023 12:10 pm

अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में विराट कोहली के साथ अपने ऑन-फील्ड विवाद के चलते लगातार ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच 1 मई को खेले गए एक आईपीएल 2023 मैच के दौरान नवीन-उल-हक और विराट कोहली के बीच लाइव मैच के दौरान तीखी बहस हो गई थी और तब से, अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज की सोशल मीडिया पोस्ट पर फैंस की पैनी नजर रहती है, जिसका अक्सर कोहली या उस विवाद से लेना देना होता है।
नवीन-उल-हक ने फेक अकाउंट को लेकर फैंस को दी चेतावनी
इस बीच, आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की हार के बाद नवीन-उल-हक की एक ट्विटर पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुई थी, क्योंकि इसका संबंध भारतीय दिग्गज विराट कोहली से था। और अब पता चला है कि वो पोस्ट नवीन ने नहीं की थी, बल्कि उनके नाम वाले किसी फेक अकाउंट द्वारा की गई थी, जिसकी पुष्टि खुद अफगान क्रिकेटर ने इंस्टाग्राम पर की है।
@navenulhaq66 नाम के एक ट्विटर हैंडल ने लिखा, “मुझे माफ करना विराट कोहली सर।” इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया, लेकिन अब नवीन ने साफ तौर पर इस तरह की कोई पोस्ट करने से इंकार कर दिया है। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के गेंदबाज के इनकार से यह स्पष्ट हो जाता है कि उनका कोहली के साथ विवाद का किस्सा अभी खत्म नहीं हुआ है, क्योंकि वो पोस्ट एक फेक अकाउंट से की गई थी।
नवीन-उल-हक ने 27 मई को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उस ट्विटर अकाउंट का एक स्क्रीनग्रैब शेयर किया और इसे “फर्जी अकाउंट” के रूप में बताया। उन्होंने प्रशंसकों को चेतावनी दी कि अगर उन्हें उस अकाउंट से कोई मैसेज मिलता है, तो वे इसकी रिपोर्ट करें। हालांकि, उस ट्विटर अकाउंट को अब सस्पेंड कर दिया गया है।