फरवरी 01- Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज क्रिकेट जगत में सुर्खियां बटोरीं।
अद्यतन - Feb 1, 2024 9:23 am

1) ‘मेरे कारण वो लोग अच्छा खेल दिखा…’- गाबा में वेस्टइंडीज की जीत पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का बड़ा बयान
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) ने हाल ही में गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 रनों से शानदार जीत दर्ज कर इतिहास रचा है। 1997 के यह ऑस्ट्रेलियाई धरती में वेस्टइंडीज की पहली जीत है, साथ ही वेस्टइंडीज ऑस्ट्रेलिया को डे-नाइट टेस्ट मैच में हराने वाली पहली टीम भी है। वेस्टइंडीज के जीत के बाद पूरे क्रिकेट जगत में इसी के चर्चे ज्यादा हो रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
2) रणजी ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ का खेलना मुश्किल, इंजरी से अभी तक नहीं हुए हैं रिकवर
भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) में वापसी करने की संभावना नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दाएं हाथ के बल्लेबाज को एनसीए से हरी झंडी नहीं मिली है और इस कारण से ही वह पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
3) Australian Cricket Awards 2024: साल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने के लिए Ashleigh Gardner को मिला Belinda Clark Award
Australian Cricket Awards 2024: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आज 31 जनवरी को ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट अवाॅर्ड्स के विजेताओं की घोषणा कर दी है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की हरफनमौला खिलाड़ी एश्ले गार्डनर (Ashleigh Gardner) प्रतिष्ठित बैलिंडा क्लार्क अवाॅर्ड (Belinda Clarke Award) जीतने में सफल रही है। (पढ़ें पूरी खबर)
4) राहुल चाहर नाम का गेंदबाज याद है ना आपको, अब कुछ ऐसा हो गया है इस स्पिनर का हाल
टीम इंंडिया में कई खिलाड़ी तूफान की तरह आए और अचानक गायब हो गए, इस लिस्ट में स्पिनर राहुल चाहर का नाम भी शामिल है। IPL के जरिए राहुल और उनके भाई दीपक ने अपने पहचान बनाई थी, जिसके बाद दोनों टीम इंडिया से साथ में भी खेले थे। वहीं दीपक ने तो खुद को साबित कर दिया था, लेकिन राहुल अपने खेल से छाप नहीं छोड़ पाए और वापसी के लिए कड़ी मेहन करने में लगे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
5) ‘जब मैंने डेब्यू किया था तब…’- Shivam Mavi ने शाहरूख खान को लेकर याद किया खास किस्सा
Shivam Mavi and Shah Rukh Khan: भारतीय युवा खिलाड़ी शिवम मावी ने 2023 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत के लिए डेब्यू किया था। डेब्यू मैच में ही शिवम मावी खूब चमके थे। शिवम मावी ने 4 विकेट लिए थे। आईपीएल लीग में शिवम मावी (Shivam Mavi) ने 2018 से लेकर 2022 तक कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व किया है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2022 में शिवम मावी को रिलीज कर दिया था। (पढ़ें पूरी खबर)
6) जानिए 18 साल के राज लिम्बानी के बारे में, जो एक साधारण गांव से निकलकर क्रिकेट जगत में छा गए हैं
राज लिम्बानी इस वक्त अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। जितनी धारदार उनकी गेंदबाजी है, उतनी ही दिलचस्प उनकी कहानी भी है। उन्होंने 18 अप्रैल, 2017 को सातवीं कक्षा की अपनी आखिरी परीक्षा दी और फिर अपने गांव दयापार को छोड़कर 550 किलोमीटर दूर वडोदरा चले गए। राज को उनके पिता के बड़े भाई मणिलाल पटेल ने ऐसा करने के लिए मनाया था। (पढ़ें पूरी खबर)
7) दो दिनों के अंदर बर्बाद हुए पूर्व पाक कप्तान Imran Khan, कोर्ट ने Toshakhana Case में सुनाई 14 साल की सजा
Imran Khan: पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी व प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए इस वक्त मुसीबतें बढ़ती जा रही है। कल (30 जनवरी) को पाकिस्तान कोर्ट ने इमरान खान और पूर्व विदेशी मंत्री महमुद कुरैशी को गोपनीय सूचना लीक करने के मामले में 10 साल की सजा सुनाई थी। आज (31 जनवरी) को कोर्ट ने तोशखाना केस में इमरान खान (Imran Khan) और उनकी पत्नी को 14 साल की सजा सुना दी है। (पढ़ें पूरी खबर)
8) IND vs ENG: “शुभमन गिल सिर्फ फ्लैट विकेट पर खेल सकते हैं”- मोहम्मद कैफ ने की युवा बल्लेबाज की आलोचना
भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा है कि, शुभमन गिल एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं, लेकिन उनका खेल फ्लैट पिच पर सफेद गेंद क्रिकेट के अनुकूल है। उन्होंने युवा खिलाड़ी से अपने फुटवर्क पर काम करने और लाल गेंद प्रारूप में अपने स्किल में सुधार करने के लिए कहा है। (पढ़ें पूरी खबर)
9) 12th Fail फिल्म के डायरेक्टर के बेटे Agni Chopra ने रणजी ट्राॅफी में रचा इतिहास, फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इस खास रिकाॅर्ड को किया अपने नाम
बाॅलीवुड की सुपरहिट फिल्म 12th फेल (12th Fail) के डायरेक्टर विधू विनोद चोपड़ा के बेटे अग्नी चोपड़ा (Agni Chopra) ने जारी रणजी ट्राॅफी 2024 में इतिहास रच दिया है। बता दें अग्नी खेले गए पहले चार फर्स्ट क्लास मैचों में हर एक मैच में सेंचुरी लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
10) Ollie Pope ने ICC Test Rankings में लगाई लंबी छलांग, रोहित शर्मा से बस कुछ कदम ही है पीछे
Ollie Pope: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड ने 28 रनों से जीत दर्ज की। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से विशाखापट्नम में खेला जाएगा। इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप ने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की थी। जो इंग्लैंड की जीत का बड़ा कारण है। (पढ़ें पूरी खबर)