REPORTS: बांग्लादेशी और श्रीलंकाई खिलाड़ियों के IPL में खेलने पर रोक लगाएगा BCCI! - क्रिकट्रैकर हिंदी

REPORTS: बांग्लादेशी और श्रीलंकाई खिलाड़ियों के IPL में खेलने पर रोक लगाएगा BCCI!

आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच 31 मार्च को खेला जाएगा।

IPL Trophy (Photo Source: Twitter)
IPL Trophy (Photo Source: Twitter)

आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 31 मार्च को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन सीजन शुरू होने से पहले ही कई खिलाड़ियों के चोटिल होने की खबर सामने आ रही है।

वहीं विदेशी खिलाड़ी अपने देश के कमिटमेंट के चलते आईपीएल के कुछ ही मैचों में खेलते हुए नजर आएंगे। जिसे लेकर BCCI नाखुश है, BCCI खिलाड़ियों और बोर्डों के ऐसे रवैये से खुश नहीं नजर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो BCCI श्रीलंका और बांग्लादेश क्रिकेट टीम खिलाड़ियों के आईपीएल लीग में भाग लेने पर रोक लगा सकती है।

यह बांग्लादेशी और श्रीलंकाई खिलाड़ी रहेंगे बाहर

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड हर साल आईपीएल के सीजन के वक्त राष्ट्रीय मैच आयोजित करती है। बांग्लादेशी खिलाड़ी शाकिब अल हसन, लिटन दास और मुशफिकुर रहीम आईपीएल में 9 अप्रेल से 5 मई तक जुडेंगे लेकिन फिर उसके बाद 15 मई से उपलब्ध होंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टूर्नामेंट में बांग्लादेशी प्लेयर्स के आंशिक भागीदारी से BCCI नाखुश है। लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमूल हसन ने साफ कर दिया है कि बांग्लादेशी खिलाड़ी नेशनल ड्यूटी के चलते आईपीएल से बाहर रहने वाले हैं।

दूसरी तरफ चार श्रीलंकाई खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा, मथिशा पथिराना, भानुका राजपक्षा और महेश तीक्ष्णा आईपीएल के शुरूआती पहले हफ्तों में होने वाले मुकाबले से बाहर रहने वाले हैं। क्योंकि टीम उस दौरान श्रीलंकाई टीम न्यूजीलैंड दौरे पर रहेगी।

आईपीएल अधिकारी ने दिया बड़ा बयान

आईपीएल फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी ने इस पूरे मामले पर बात रखते हुए InsideSport पर बात करते हुए कहा, ‘यह वही है जो है। हम शिकायत नहीं कर सकते क्योंकि BCCI ही अन्य बोर्डों के साथ बातचीत करता है। लेकिन निश्चित रूप से कुछ देशों के खिलाड़ियों को चुनने के बारे में फ्रेंचाइजी को संदेह होगा।

अधिकारी ने आगे कहा, ‘यदि आप देखें तो तस्किन अहमद को NOC नहीं मिला। और अब अगर वे नहीं चाहते कि उनके खिलाड़ी खेलें तो उन्हें पंजीकरण नहीं कराना चाहिए। लेकिन निश्चित रूप से बांग्लादेशी खिलाड़ियों के बारे में धारणा भविष्य में बदल जाएगी।’

close whatsapp