IPL 2022 सीजन के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे सकते हैं, ब्रैंडन मैकुलम - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022 सीजन के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे सकते हैं, ब्रैंडन मैकुलम

इंग्लैंड टीम के अगले मुख्य कोच बनने की रेस में ब्रैंडन मैकुलम का नाम सबसे आगे चल रहा है।

Brendon McCullum. (Photo by Ryan Pierse/Getty Images)
Brendon McCullum. (Photo by Ryan Pierse/Getty Images)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम नए कप्तान श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में अभी तक उस तरह का प्रदर्शन दिखाने में सफल नहीं हो सकी जिसकी सभी को उम्मीद थी। जिसके चलते टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जहां अपने बचे दोनों ही मुकबलों को जीतना होगा वहीं उन्हें अन्य मैचों के परिणाम पर भी निर्भर रहना पड़ सकता है। वहीं इसी बीच यह खबर सामने आ रही है कि टीम के मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम इस सीजन के बाद अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं।

दरअसल मैकुलम का नाम इस समय इंग्लैंड टेस्ट टीम के अगले मुख्य कोच के तौर पर सबसे आगे चल रहा है। जो इंग्लैंड टेस्ट टीम के एशेज में शर्मनाक हार के बाद क्रिस सिल्वरवुड के जाने के बाद खाली है। जिसके यदि उनकी नियुक्ति इस पद के लिए होती है तो किसी राष्ट्रीय टीम को कोचिंग देने के तौर पर 40 साल के मैकुलम का यह पहला कार्यकाल होगा।

इससे पहले मैकुलम ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में ट्रिबैंगो नाइट राइडर्स के मुख्य कोच की भूमिका निभाने के अलावा पिछले IPL सीजन से KKR के लिए भी यही भूमिका निभा रहे हैं। बता दें कि मैकुलम अपने समय के सबसे आक्रामक बल्लेबाज माने जाते थे, जिनका क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में खेलने का तरीका एक जैसा ही था। वहीं मैकुलम के नाम पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है, जो उन्होंने साल 2015-16 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 54 गेंदों में लगाया था।

इसके अलावा मैकुलम के नाम पर टेस्ट क्रिकेट में 302 रनों की सर्वाधिक पारी भी दर्ज है। जिसके कोच के तौर पर भी उनकी यही आक्रामकता देखने को मिल सकती है। हालांकि उनके लिए इंग्लैंड टेस्ट टीम को फिर से मजबूत बनाना आसान काम नहीं होगा क्योंकि टीम के लिए पिछला 1 साल काफी बुरा साबित हुआ जिसके चलते जो रूट को भी कप्तानी के पद से इस्तीफा देना पड़ा।

मैकुलम ने हमें पहले ही इस बात की जानकारी दे दी है

इंडियन एक्सप्रेस में छपे कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के एक सूत्र के बयान से यह जानकारी सामने निकलकर आई कि मैकुलम ने फ्रेंचाइजी को इस बात की जानकारी दे दी है कि वह इस सीजन के बाद बतौर कोच अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। जिसके बाद वह इंग्लैंड टीम के मुख्य कोच के पद को संभालेंगे जिसमें उनकी टीम को अपनी पहली टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर ही खेलनी है।

सूत्र ने अपने दिए बयान में कहा कि, उन्होंने हमें जानकारी देते हुए बताया कि वह KKR के लिए अगले सीजन में कोचिंग की जिम्मेदारी को नहीं संभालेंगे क्योंकि वह इसके बाद इंग्लैंड टीम के कोच पद को संभालने जा रहे हैं।

close whatsapp