वनडे वर्ल्ड कप 2023 में यहां होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, ICC जल्द लेगी बड़ा फैसला!
भारत की मेजबानी में खेला जाएगा 2023 वनडे वर्ल्ड कप।
अद्यतन - Apr 11, 2023 5:45 pm

क्रिकेट फैंस को भारत और पाकिस्तान की राइवलरी इस साल दो बड़े टूर्नमेंट एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में देखने को मिलने वाली है। पाकिस्तान एशिया कप और भारत वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी करने वाली है। अक्टूबर के महीने में वर्ल्ड कप भारत में आयोजित किया जाएगा।
वर्ल्ड कप से जुड़ी इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत-पाकिस्तान मैच के लिए दो वेन्यू को चुन गया है। जिसमें ईडन गार्डन और चेन्नई का चेपॉक स्टेडियम शामिल है।
ईडन गार्डन और चेपॉक में हो सकता है भारत-पाकिस्तान का मुकाबला
ईडन गार्डन में दोनों टीमों के बीच पिछला मुकाबला साल 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान खेला गया था। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने उस मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से शिकस्त दी थी। विराट कोहली ने 37 गेंदो में 55 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी।
वहीं 2011 वनडे वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया गया था। जिसमें भारत ने 29 रनों से जीत दर्ज की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत-पाकिस्तान का मैच आयोजित करने के लिए ईडन गॉर्डन को लगभग पक्का कर लिया गया है।
लेकिन अगर सुरक्षा कारणों के चलते कुछ भी खबरें आती है तो फिर मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। वनडे वर्ल्ड कप भारत के चार वेन्यू पर खेला जाएगा। हर वेन्यू पर 4 मैच खेले जाएंगे। वहीं अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल खेला जाएगा।
पाकिस्तान बोर्ड ने रखी है यह मांग
हालांकि पाकिस्तान अब भी भारत की सरजमीं पर वर्ल्ड कप खेलने के लिए तैयार नहीं है। क्योंकि भारत ने पाकिस्तान में एशिया कप खेलने से इंकार कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने बांग्लादेश में पाकिस्तान के मुकाबले आयोजित करने की मांग रखी है। वहीं पाकिस्तान एशिया कप में भारत के मुकाबले यूएई, ओमान और श्रीलंका जैसे देश में आयोजित करने की योजना बना रही है।
अगर BCCI और ICC पाकिस्तान के फैसले को मान ने का मन बनाती है तो फिर भारत-पाकिस्तान का मैच बांग्लादेश के मिरपुर में आयोजित किया जा सकता है। लेकिन अब तक इन सारे मामलों को लेकर कोई भी आधिकारिक रिपोर्ट सामने नहीं आई हैं। ICC सारी चीजें तय होने के बाद टूर्नामेंट के शेड्यूल की घोषणा करते हुए नजर आएगी।